Friday, December 19, 2025
HomePush NotificationZubeen Garg death case : सिंगापुर पुलिस का जुबिन गर्ग की मौत...

Zubeen Garg death case : सिंगापुर पुलिस का जुबिन गर्ग की मौत के मामले में बड़ा बयान, जांच जारी, आपराधिक साजिश के संकेत नहीं

सिंगापुर पुलिस ने कहा है कि गायक जुबिन गर्ग की मौत की जांच जारी है, लेकिन अब तक किसी आपराधिक साजिश के संकेत नहीं मिले हैं। यह मामला सिंगापुर कोरोनर्स अधिनियम के तहत जांचाधीन है। जांच पूरी होने के बाद निष्कर्ष स्टेट कोरोनर को सौंपे जाएंगे, जो जनवरी–फरवरी 2026 में कोरोनर इन्क्वायरी करेगा।

Zubeen Garg death case : सिंगापुर। सिंगापुर पुलिस ने कहा कि मशहूर गायक जुबिन गर्ग की मौत के मामले की जांच जारी है लेकिन अब तक किसी आपराधिक साजिश के संकेत नहीं मिले हैं। गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह मामला सिंगापुर कोरोनर्स अधिनियम, 2010 के तहत सिंगापुर पुलिस बल (एसपीएफ) की जांच के अधीन है।

जुबिन गर्ग की मौत में किसी प्रकार की आपराधिक साजिश का संदेह नहीं

पुलिस बयान में कहा गया है, अब तक की जांच में एसपीएफ को जुबिन गर्ग की मौत में किसी प्रकार की आपराधिक साजिश का संदेह नहीं है। जांच पूरी होने के बाद इसके निष्कर्ष सिंगापुर के स्टेट कोरोनर (सरकारी शवपरीक्षक अधिकारी) को सौंपे जाएंगे, जो ‘कोरोनर इन्क्वायरी’ (सीआई) करेगा। यह जांच फिलहाल जनवरी और फरवरी 2026 में निर्धारित है।

सिंगापुर पुलिस इस मामले में गहन और पेशेवर जांच करने के लिए प्रतिबद्ध

एसपीएफ ने बताया कि ‘सीआई’ एक तथ्य-खोज प्रक्रिया होती है, जिसका नेतृत्व कोरोनर करता है और इसका उद्देश्य मौत के कारणों और परिस्थितियों का पता लगाना होता है। उसने बताया कि जांच पूरी होने के बाद इसके निष्कर्ष सार्वजनिक किए जाएंगे। पुलिस ने कहा कि सिंगापुर पुलिस इस मामले में गहन और पेशेवर जांच करने के लिए प्रतिबद्ध है। बयान में कहा गया, हम संबंधित पक्षों से धैर्य और सहयोग की अपेक्षा करते हैं। साथ ही हम जनता से आग्रह करते हैं कि वे अटकलें न लगाएं और अपुष्ट जानकारी न फैलाएं।

इस बीच भारत में जुबिन गर्ग की मौत की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने पिछले सप्ताह एक अदालत में दाखिल आरोपपत्र में चार आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। इनमें गायक के सचिव सिद्धार्थ शर्मा और महोत्सव के आयोजक श्यामकानु महंत भी शामिल हैं। जुबिन गर्ग को 20 सितंबर को सिंगापुर के ‘सनटेक कन्वेंशन एंड एग्ज़ीबिशन सेंटर’ में आयोजित चौथे ‘नॉर्थईस्ट इंडिया फेस्टिवल’ में प्रस्तुति देनी थी।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular