Red Sea Cable Cut Internet Outage: लाल सागर में समुद्र के नीचे से गुजरने वाली ऑप्टिकल केबल कटने की वजह से दक्षिण एशिया सहित कई देशों में इंटरनेट संपर्क प्रभावित हुआ. इंटरनेट पर नजर रखने वाली वैश्विक संस्था नेटब्लॉक्स ने बताया कि इस व्यवधान से भारत भी प्रभावित है. दूसरी ओर भारतीय दूरसंचार परिचालकों ने कहा कि अभी तक उनकी इंटरनेट और डेटा संपर्क सेवाओं पर कोई प्रभाव नहीं हुआ है, क्योंकि उनके नेटवर्क में कई मार्गों पर समुद्र के नीचे केबल का अतिरिक्त समर्थन है.
दक्षिण पूर्व एशिया – पश्चिम एशिया – पश्चिमी यूरोप 4 केबल का संचालन टाटा कम्युनिकेशंस सहित दूरसंचार कंपनियों के एक संघ द्वारा किया जाता है. इस मुद्दे पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, और टाटा कम्युनिकेशंस को भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं मिला. इस बीच, वैश्विक इंटरनेट संपर्क के महत्वपूर्ण केंद्र में आई रुकावट के कारण का तुरंत पता नहीं चल पाया है.
NetBlocks की तरफ से कही गई ये बात
नेटब्लॉक्स ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ”लाल सागर में समुद्र के नीचे केबल की एक श्रृंखला में रुकावटों के कारण पाकिस्तान और भारत सहित कई देशों में इंटरनेट संपर्क बाधित हुआ है. इस घटना का कारण सऊदी अरब के जेद्दा के पास SMW4 और IMEWE केबल प्रणाली में आई खराबी है।”
हूथी विद्रोहियों का बताया जा रहा हाथ
कुछ खबरों में इसके पीछे यमन के हूथी विद्रोहियों का हाथ बताया गया है. आमतौर पर अंडरसी केबल कटने के पीछे जहाजों के एंकर, प्राकृतिक आपदाएं, तोड़फोड़ या संघर्ष जिम्मेदार होते हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसी खराबियों को ठीक करना कठिन होता है और इनकी रिपेयरिंग में काफी वक्त लग सकता है.
ये भी पढ़ें: The Chase: मैदान के बाद अब फिल्मों में धमाल मचाएंगे एमएस धोनी ? ‘द चेज’ के टीजर में आर माधवन के साथ एक्शन करते आए नजर