Friday, September 26, 2025
HomePush NotificationInternational Emmys 2025 : दिलजीत दोसांझ- इम्तियाज अली हुए एमी के लिए...

International Emmys 2025 : दिलजीत दोसांझ- इम्तियाज अली हुए एमी के लिए नॉमिनेट, ‘अमर सिंह चमकीला’ ने लूटी महफिल

International Emmys 2025 : फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली और अभिनेता-संगीतकार दिलजीत दोसांझ ने अपनी फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ को दो अंतरराष्ट्रीय एमी के लिए नामित किए जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए इसे पंजाब और उसके कलाकारों का सम्मान बताया है। पंजाबी संगीतकार दिवंगत अमर सिंह चमकीला के जीवन पर आधारित यह कहानी नेटफ्लिक्स पर प्रसारित की गई और इसे टीवी फिल्म /मिनी- वेब सीरीज़ की श्रेणी में नामित किया गया है वहीं दोसांझ को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता श्रेणी में नामित किया गया है।

‘अमर सिंह चमकीला’ ने लूटी महफिल

‘इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज’ ने बृहस्पतिवार रात न्यूयॉर्क में दोनों नामांकनों की घोषणा की। निर्देशक अली ने एक बयान में कहा, पंजाब की धरती की खुशबू से जुड़े होने के वजह से ‘अमर सिंह चमकीला’ एक अलग तरह की फिल्म है। अली ने कहा, संघर्ष से कला निखरकर सामने आती है, यह तथ्य इस फिल्म में अमर सिंह चमकीला के जीवन के माध्यम से सामने लाया गया है। हम सभी बहुत खुश हैं कि हम ऐसे अनोखे व्यक्ति की कहानी को सामने ला सके।

53वें अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार समारोह के लिए फिल्म नामित हुई

न्यूयॉर्क शहर में 24 नवंबर को आयोजित होने वाले 53वें अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार समारोह के लिए फिल्म नामित हुई है। दोसांझ को चमकीला की भूमिका के लिए व्यापक प्रशंसा मिली है। चमकीला की 1988 में अपनी पत्नी अमरजोत के साथ गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस समय वह 27 वर्ष के थे। दोसांझ ने कहा कि यह सम्मान दिवंगत संगीतकार को श्रद्धांजलि है। दोसांझ (41) ने कहा, मैं सचमुच गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि पंजाब के एक कलाकार को अंतरराष्ट्रीय एमी जैसे प्रतिष्ठित मंच पर वैश्विक स्तर पर पहचाना और सराहा जा रहा है। मैं इम्तियाज़ अली सर का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे इस भूमिका के लिए चुना। ‘अमर सिंह चमकीला’ में परिणीति चोपड़ा ने भी भूमिका निभाई है।

अमर सिंह चमकीला: इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में भारत की शान

दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा स्टारर अमर सिंह चमकीला ने एक बार फिर भारत का नाम रोशन कर दिया है। इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी इस बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2024 में बेस्ट टीवी मूवी/मिनी सीरीज़ कैटेगरी में नामांकन मिला है। यह नामांकन फिल्म के लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं, क्योंकि इसके साथ जर्मनी की HERRhausen: The Banker and the Bomb, यूनाइटेड किंगडम की Lost Boys and Fairies और चिली की Vencer a Morir भी दावेदारी में शामिल हैं।

खास बात यह है कि यह पहला मौका है जब दिलजीत दोसांझ को इंटरनेशनल लेवल पर नॉमिनेशन मिला है। इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज ने 25 सितंबर को सभी नॉमिनीज की घोषणा की। इस साल 16 कैटेगरी में कुल 64 नॉमिनेशन हुए हैं, जिनमें 26 देशों के कलाकार और प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। 24 नवंबर को न्यूयॉर्क में आयोजित होने वाले 53वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में विजेताओं की घोषणा होगी। 2024 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई अमर सिंह चमकीला पहले ही दर्शकों और समीक्षकों से तारीफें बटोर चुकी है। फिल्म में दिलजीत ने अमर सिंह चमकीला और परिणीति चोपड़ा ने उनकी पत्नी अमरजोत का किरदार निभाया है। फिल्म को फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स में पहले ही 9 अवॉर्ड्स मिल चुके हैं।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular