Tuesday, September 16, 2025
HomeMP- CGIndore में ट्रक हादसे में मरने वालों की संख्या 3 हुई, पुलिस...

Indore में ट्रक हादसे में मरने वालों की संख्या 3 हुई, पुलिस जांच में खुलासा, नशे में धुत था ड्राइवर

Indore Truck Accident: इंदौर में सोमवार रात हुए ट्रक हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 3 हो गई है। हादसे में गंभीर रूप से घायल महेश खतवासे ने मंगलवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जांच में खुलासा हुआ कि ट्रक चालक गुलशेर नशे में धुत था। उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। हादसे में 11 लोग घायल हुए, जिनमें 2 की हालत गंभीर है।

Indore Truck Accident: इंदौर में एक व्यस्त सड़क पर बेकाबू ट्रक से कुचले जाने के बाद एक और व्यक्ति ने मंगलवार को दम तोड़ दिया जिससे इस घटना में मरने वाले राहगीरों की तादाद बढ़कर 3 हो गई है. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह ने बताया कि सोमवार रात की घटना में बुरी तरह घायल महेश खतवासे (54) ने एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

नशे में धुत था ट्रक ड्राइवर

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) श्रीकृष्ण लालचंदानी ने बताया कि घटना में मौके पर दम तोड़ने वाले 2 लोगों की पहचान लक्ष्मीकांत सोनी और कैलाशचंद्र जोशी के रूप में हुई है. डीसीपी ने बताया कि ट्रक के चालक गुलशेर को गिरफ्तार किया गया है और जांच में पता चला कि मूलतः धार जिले का रहने वाला यह व्यक्ति घटना के वक्त नशे में धुत था. हम आरोपी से विस्तृत पूछताछ कर रहे हैं. हादसे में घायल 11 लोगों में से 2 लोगों की हालत गंभीर है.

घटना को लेकर स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश

घटना को लेकर स्थानीय नागरिकों में गहरा आक्रोश है. उनका कहना है कि एयरोड्रम क्षेत्र की जिस व्यस्त रोड पर घटना हुई, उस पर भारी वाणिज्यिक वाहनों को आने की अनुमति नहीं है और ऐसे में चौराहों पर तैनात यातायात पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में ट्रक इस सड़क पर आखिर कैसे आ गया?

सीएम मोहन यादव ने दिए घटना की जांच के आदेश

अधिकारियों ने बताया कि सूबे के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर शोक जताते हुए इस बात की जांच के आदेश दिए हैं कि रात 11 बजे से पहले शहर में भारी वाहन कैसे प्रवेश कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव इस सिलसिले में जांच करेंगे.

ये भी पढ़ें: ‘भारत बातचीत की मेज पर आ रहा है…शुल्क का महाराजा’ अमेरिका से ट्रेड डील से पहले ट्रंप के सलाहकार का बड़ा दावा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular