इंदौर (मध्यप्रदेश)। इंदौर के दो निजी विद्यालयों को मंगलवार को ई-मेल भेजकर विस्फोटक पदार्थ ‘आरडीएक्स’ और ‘मानव बम’ से उड़ाने की धमकी के जांच में फर्जी निकलने के बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया.
जांच में बम की घमकी निकली फर्जी
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विनोद कुमार मीना ने बताया कि शहर के खंडवा रोड पर स्थित न्यू दिगंबर पब्लिक स्कूल और राऊ क्षेत्र के इंदौर पब्लिक स्कूल को मंगलवार सुबह ई-मेल भेजा गया, जिसमें इन शैक्षणिक संस्थानों को ‘आरडीएक्स’ और ‘मानव बम’ से उड़ाने की धमकी दी गई. उन्होंने बताया, इस ई-मेल के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों विद्यालयों के भवनों को खाली करा लिया और वहां बम निरोधक दस्ते को भेजकर जांच की गई, लेकिन वहां कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला.”
#WATCH | इंदौर, मध्य प्रदेश | बम डिटेक्शन और डिस्पोजल स्क्वॉड ने इंदौर के न्यू दिगंबर पब्लिक स्कूल में दोपहर 1:30 बजे के आसपास स्कूल को बम की धमकी मिलने के बाद स्कूल की तलाशी ली। इससे पहले आज, बम स्क्वॉड ने इसी कारण से सबसे पहले इंदौर पब्लिक स्कूल की तलाशी ली थी, लेकिन कुछ नहीं… pic.twitter.com/EnPmCTtxfz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2025
अज्ञात के खिलाफ 2 मामले किए गए दर्ज
अधिकारी ने बताया कि हॉटमेल के एक आईडी के जरिये भेजा गया यह ई-मेल पुलिस की जांच में फर्जी साबित हुआ. मीना ने बताया कि दोनों विद्यालयों को झूठा ई-मेल भेजने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अलग-अलग पुलिस थानों में भारतीय न्याय संहिता की संबद्ध धाराओं के तहत दो मामले दर्ज किये गए है और जांच की जा रही है.
SSC की परीक्षा भी हुई प्रभावित
अधिकारी ने यह भी बताया कि कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की एक परीक्षा के लिए बनाए गए केंद्रों में इंदौर पब्लिक स्कूल भी शामिल था और झूठे ई-मेल के बाद इस विद्यालय में चलाए गए जांच अभियान के दौरान यह परीक्षा कुछ समय के लिए प्रभावित हुई. उन्होंने बताया, ”एसएससी के स्थानीय संयोजक द्वारा एसएससी मुख्यालय को इस ई-मेल के बारे में सूचना दी गई. इसके बाद फैसला किया गया कि जिस पर्चे की परीक्षा प्रभावित हुई है, उसे किसी अन्य तारीख को आयोजित किया जाएगा.”
इस बीच, न्यू दिगंबर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विन्सेंट गोमेज ने बताया कि मंगलवार सुबह धमकी भरा ई-मेल मिलते ही उन्होंने पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी, एहतियात के तौर पर विद्यालय भवन को खाली करा लिया गया और विद्यालय में आयोजित प्रायोगिक परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं.
#WATCH | Indore, MP | On two schools in Indore receiving bomb threats, Tejaji Nagar PS in-charge Devendra Markam says, "The Principal of NDPS school called to inform me about an e-mail. We got it inspected by our cyber experts, who revealed that it was a fake threat… The mail… https://t.co/D1GDJEzWbD pic.twitter.com/oYIWumnuAW
— ANI (@ANI) February 4, 2025