Tuesday, October 14, 2025
HomeMP- CGIndore Building Collapse: मध्य प्रदेश के इंदौर में 3 मंजिला इमारत ढही,...

Indore Building Collapse: मध्य प्रदेश के इंदौर में 3 मंजिला इमारत ढही, दो लोगों की मौत, 12 घायल, 4 की हालत गंभीर

Indore Building Collapse: मध्य प्रदेश के इंदौर के रानीपुरा में बारिश के बाद 3 मंजिला इमारत ढह गई। हादसे में युवती अलीफा और फहीमुद्दीन अंसारी की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हुए, 4 की हालत गंभीर है।

Indore Building Collapse: इंदौर के रानीपुरा क्षेत्र में सोमवार रात बारिश के बाद 3 मंजिली इमारत ढह गई जिससे इस हादसे में युवती समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए, जिन्हें मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

हादसे को लेकर जिलाधिकारी ने दी ये जानकारी

इंदौर के जिलाधिकारी शिवम वर्मा ने बताया, ‘हमारा करीब 5 घंटे चला बचाव अभियान समाप्त हो चुका है. हादसे के बाद इमारत के मलबे में एक ही परिवार के 14 लोग दबे थे. इनमें से 12 लोगों को मलबे से बाहर निकालकर शासकीय महाराजा यशवंत राव चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि घनी आबादी वाले वाणिज्यिक इलाके में हुए हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान अलीफा और फहीमुद्दीन अंसारी उर्फ फहीम के रूप में हुई है.

जिलाधिकारी ने बताया, ‘इमारत के सामने के हिस्से में कंक्रीट से नया निर्माण किया गया था, लेकिन इसका पिछला हिस्सा पुराना था. हम जांच करेंगे कि इमारत की नींव कितनी मजबूत थी क्योंकि यह इमारत एक ओर ढही है.’

12 घायलों में से 4 की हालत नाजुक

शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा कॉलेज के डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया ने बताया कि हादसे के 12 घायलों में 3 माह की एक बच्ची भी है. उन्होंने बताया कि घायलों में से 4 लोगों की हालत नाजुक है. यह चिकित्सालय इसी महाविद्यालय से जुड़ा है.

रेस्क्यू ऑपरेशन के चलते रानीपुरा क्षेत्र में बिजली बंद

मौके पर पहुंचे महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसे की शिकार इमारत 8 से 10 साल पुरानी है. भार्गव ने बताया कि इस इमारत का कुछ हिस्सा पड़ोस के भवन पर भी गिरा. चश्मदीदों ने बताया कि राहत और बचाव कार्य के मद्देनजर रानीपुरा क्षेत्र की बिजली एहतियातन काट दी गई और पुलिस को तमाशबीनों की भीड़ को घटनास्थल से दूर करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

ये भी पढ़ें: Sonam Wangchuk: लद्दाख को राज्य का दर्जा दिलाने के लिए जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक का अनशन जारी, लेह एपेक्स बॉडी ने की केंद्र सरकार से जल्द बैठक की मांग

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular