Tuesday, October 7, 2025
HomePush NotificationIndonesia School Collapse: इंडोनेशिया में स्कूल ढहने से मरने वालों की संख्या...

Indonesia School Collapse: इंडोनेशिया में स्कूल ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 61 हुई, DNA सैंपल के जरिए की जा रही शवों की पहचान

इंडोनेशिया के सिदोअर्जो में एक इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल की इमारत ढहने से मृतकों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है। हादसा 29 सितंबर को उस वक्त हुआ जब छात्र दोपहर की नमाज पढ़ रहे थे।

Indonesia School Collapse: इंडोनेशिया में एक इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल के प्रार्थना कक्ष के ढहने के बाद लापता हुए छात्रों की तलाश कर रहे बचाव कर्मियों ने सोमवार को 12 और छात्रों के शव बरामद किए जिससे घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है. यह इमारत 29 सितंबर को उस समय ढह गई जब छात्र दोपहर की नमाज अदा कर रहे थे. इनमें ज्यादातर लड़के थे. इंडोनेशिया के जावा द्वीप के सिदोअर्जो में स्थित 100 साल पुराने ‘अल खोजिनी इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल’ की इमारत का अनाधिकृत विस्तार किया जा रहा था.

99 छात्रों को इलाज के बाद दी गई छुट्टी

अधिकारियों ने बताया कि केवल एक छात्र ही सुरक्षित बच पाया, जबकि चोटिल हुए 99 छात्रों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. गंभीर रूप से घायल चार छात्र सोमवार तक अस्पताल में भर्ती रहे. इमारत ढहने के तीन दिन बाद छात्रों के जीवित बचने के कोई संकेत नहीं मिलने पर अधिकारियों ने पिछले हफ्ते तेजी से मलबा हटाने का काम पूरा करने के लिए भारी उत्खनन मशीनों का सहारा लिया.

DNA सैंपल के जरिए होगी शवों की पहचान

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि बचावकर्मियों ने सोमवार को मलबे से 12 शव निकाले. बचावकर्मी अब भी दो छात्रों की तलाश जारी रखे हुए हैं जो कथित तौर पर लापता हैं. किसी के भी जीवित बचने की उम्मीद नहीं है. अधिकतर शव ऐसी हालत में थे कि उनकी पहचान करना मुश्किल था. रिश्तेदारों ने पूर्वी जावा प्रांत की राजधानी पड़ोसी शहर सुरबाया के भयांगकारा पुलिस अस्पताल में पहचान में मदद के लिए DNA नमूने उपलब्ध कराए.

ये भी पढ़ें: Bihar Assembly Election 2025: बिहार में पहले चरण में 121, दूसरे चरण में 122 सीट पर होगा मतदान, जानें महत्वपूर्ण सीटें जिन पर टिकी सभी की निगाहें

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular