Friday, October 3, 2025
HomePush NotificationIndonesia School Collapse: ध्वस्त स्कूल इमारत के मलबे से 3 और शवों...

Indonesia School Collapse: ध्वस्त स्कूल इमारत के मलबे से 3 और शवों को निकाला गया, 50 से अधिक छात्र अब भी लापता

Indonesia School Collapse: अल खोजिनी इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल की बिल्डिंग के मलबे से शुक्रवार को 3 और शव निकाले गए जबकि 50 से अधिक छात्र अभी भी लापता हैं। हादसा उस समय हुआ जब सैकड़ों छात्र प्रार्थना कक्ष में मौजूद थे।

Indonesia School Collapse: इंडोनेशिया में ध्वस्त स्कूल इमारत के मलबे से शुक्रवार तड़के 3 छात्रों के शवों को निकाला गया और 50 से अधिक छात्र अब भी लापता हैं जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को हुए हादसे के बाद बचाव दल मलबे में छात्रों के जीवित होने की संभावना के मद्देनजर हाथ से मलबे को हटा रहे थे, लेकिन गुरुवार को किसी के जिंदा होने का कोई संकेत नहीं मिलने पर उन्होंने मलबे को तेजी से हटाने के लिए भारी उत्खनन मशीनों का इस्तेमाल शुरू किया. जावा द्वीप के पूर्वी हिस्से में सिदोअर्जो में एक सदी पुराने अल खोजिनी इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल के प्रार्थना कक्ष की इमारत उस समय ढह गई जब सैकड़ों की संख्या में छात्र वहां मौजूद थे.

8 छात्रों की मौत की पुष्टि, करीब 105 घायल

हादसे में बचे लोगों ने बताया कि छात्र अधिकतर कक्षा 7 से 12 तक के लड़के थे, जिनकी उम्र 12 से 19 वर्ष के बीच थी. उन्होंने बताया कि छात्राएं इमारत के दूसरे हिस्से में प्रार्थना कर रही थीं और वे बाल-बाल बची हैं. अधिकारियों ने बताया कि 8 छात्रों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और लगभग 105 घायल हैं, जिनमें से कई के सिर में चोटें आई हैं और हड्डियां टूट गई हैं, और 55 का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

इमारत के ऊपर चल रहा था अवैध निर्माण

इंडोनेशिया की राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण एजेंसी के प्रमुख सुहार्यंतो के अनुसार, शुक्रवार को 2 शव प्रार्थना कक्ष क्षेत्र में मिले जबकि एक अन्य शव निकासी द्वार के करीब मिला और ऐसा प्रतीत होता है कि भागने के क्रम में वह मलबे की चपेट में आ गया. अधिकारियों ने बताया कि इमारत 2 मंजिला थी, लेकिन बिना अनुमति के उसके ऊपर दो और मंजिलें खड़ी की जा रही थीं. पुलिस ने बताया कि पुरानी इमारत की नींव कंक्रीट की दो अतिरिक्त मंजिल को संभालने में असमर्थ थी और ढह गई.

ये भी पढ़ें: ACC Tax Penalty: आयकर विभाग ने अडानी ग्रुप को दिया बड़ा झटका, ACC लिमिटेड पर लगाया 23 करोड़ रुपए जुर्माना, जानें क्या है वजह

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular