Indonesia School Building Collapse: इंडोनेशिया के सिदोअर्जो में एक स्कूल की इमारत ढहने की घटना के दो दिन बाद भी कम से कम 91 छात्रों के मलबे में दबे होने की आशंका है. अधिकारियों ने उपस्थिति रिकॉर्ड और लापता छात्रों के चिंतित परिवारों की रिपोर्ट की समीक्षा के बाद बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 300 से अधिक बचावकर्मी बुधवार सुबह भी मलबे में दबे लोगों को निकालने में जुटे हुए हैं.

2 दिन से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
अधिकारियों ने बताया कि सिदोअर्जो के ईस्ट जावा कस्बे में इस्लामिक स्कूल ‘अल खोजिनी इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल’ की इमारत ढहने की सूचना मिलने के बाद बचावकर्मी, पुलिस एवं सैन्यकर्मी पिछले 2 दिन से राहत एवं बचावकार्य में जुटे हैं.

नमाज अदा करते समय गिरी स्कूल की इमारत
स्कूल की इमारत करीब 100 साल पुरानी थी और उसमें अनधिकृत निर्माण कार्य हो रहा था. इमारत उस वक्त ढह गई जब बोर्डिंग स्कूल के एक कक्ष में छात्र दोपहर की नमाज अदा कर रहे थे. हादसे का शिकार हुए लोगों में ज्यादातर किशोर छात्र थे. कम से कम 3 छात्रों की मौत की पुष्टि हुई है और 100 अन्य घायल हुए हैं. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी ने मंगलवार देर रात मलबे में दबे लोगों की संख्या 38 से संशोधित कर 91 कर दी।

ये भी पढ़ें: Zubeen Garg Death Probe: CID ने नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्ट के आयोजक, जुबिन गर्ग के मैनेजर को किया गिरफ्तार