Indonesia Bus Accident: इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा में एक यात्री बस रविवार देर रात हादसे का शिकार हो गई. दरअसल टोल रोड पर बस अनियंत्रित हो गई. जिसके बाद एक कंक्रीट के बैरियर से टकराकर पलट गई. इस हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.
बस में 34 लोग सवार थे
खोज और बचाव एजेंसी के प्रमुख बुडियोनो ने बताया कि जो बस हादसे का शिकार हुई उसमें 34 लोग सवार थे. उन्होंने बताया कि बस टोल रोड पर अनियंत्रित हो गई. और कंक्रीट के एक अवरोधक से टकराने के बाद पलट गई.
जकार्ता से योग्याकार्ता जा रही थी बस
हादसा उस समय हुआ जब अंतर-प्रांतीय बस राजधानी जकार्ता से देश के प्राचीन शाही शहर योग्याकार्ता जा रही थी तभी यह हादसा हुआ. दुर्घटना के कारणों की जांच और राहत एवं बचाव कार्य जारी है.




