Sunday, January 11, 2026
HomePush NotificationIndonesia Bus Accident: इंडोनेशिया के जावा में भीषण हादसा, बस अनियंत्रित होकर...

Indonesia Bus Accident: इंडोनेशिया के जावा में भीषण हादसा, बस अनियंत्रित होकर पलटी, दुर्घटना में 16 लोगों की मौत

Indonesia Bus Accident: इंडोनेशिया के जावा द्वीप पर रविवार देर रात एक यात्री बस टोल रोड पर अनियंत्रित होकर कंक्रीट बैरियर से टकराने के बाद पलट गई. हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई. बस में कुल 34 यात्री सवार थे और वह जकार्ता से योग्याकार्ता जा रही थी.

Indonesia Bus Accident: इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा में एक यात्री बस रविवार देर रात हादसे का शिकार हो गई. दरअसल टोल रोड पर बस अनियंत्रित हो गई. जिसके बाद एक कंक्रीट के बैरियर से टकराकर पलट गई. इस हादसे में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.

बस में 34 लोग सवार थे

खोज और बचाव एजेंसी के प्रमुख बुडियोनो ने बताया कि जो बस हादसे का शिकार हुई उसमें 34 लोग सवार थे. उन्होंने बताया कि बस टोल रोड पर अनियंत्रित हो गई. और कंक्रीट के एक अवरोधक से टकराने के बाद पलट गई. बुडियोनो ने कहा, ‘हादसा इतना भीषण था कि कई यात्री उछलकर गिर पड़े और बस में फंस गए.’ दुर्घटना के लगभग 40 मिनट बाद पुलिस एवं बचाव दल मौके पर पहुंचे और उन्होंने छह यात्रियों के शव बरामद किए.

बुडियोनो ने बताया कि 10 अन्य लोगों की अस्पताल ले जाते समय या इलाज के दौरान मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पास के 2 अस्पतालों में इलाज करा रहे 18 घायलों की हालत भी गंभीर है.

जकार्ता से योग्याकार्ता जा रही थी बस

हादसा उस समय हुआ जब अंतर-प्रांतीय बस राजधानी जकार्ता से देश के प्राचीन शाही शहर योग्याकार्ता जा रही थी तभी यह हादसा हुआ. दुर्घटना के कारणों की जांच और राहत एवं बचाव कार्य जारी है.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular