indigo Flight Bird Hit: उत्तराखंड के देहरादून में ऋषिकेश के निकट जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के रनवे पर मुंबई से यात्रियों को लेकर आया एक विमान पक्षी से टकराने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि विमान में मौजूद सभी 186 यात्री सुरक्षित थे.
कैसे हुआ हादसा ?
अधिकारियों के मुताबिक, घटना शाम करीब पौने 7 बजे हुई जब मुंबई से यात्रियों को लेकर देहरादून पहुंची इंडिगो की उड़ान IGO 5032 के रनवे पर उतरने के दौरान एक पक्षी विमान की नोज से टकरा गया जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि विमान की सुरक्षित लैंडिंग करा ली गई. विमान में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित थे.
मुंबई जाने वाले यात्रियों को दूसरे विमान से भेजा
इंडिगो की एयरबस-320 के उतरने के बाद अधिकारियों ने उसकी गहन जांच की और रनवे की भी सुरक्षा जांच की. उसके बाद विमान को मरम्मत के लिए एयरपोर्ट की पार्किंग में खड़ा कर दिया गया. इस विमान के क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद इंडिगो देहरादून से मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए अलग से एक अन्य विमान की व्यवस्था की गई.




