Monday, November 24, 2025
HomeNational Newsindigo Flight Bird Hit: इंडिगो का प्लेन पक्षी से टकराकर क्षतिग्रस्त, ऋषिकेश...

indigo Flight Bird Hit: इंडिगो का प्लेन पक्षी से टकराकर क्षतिग्रस्त, ऋषिकेश के पास हुआ हादसा, बाल-बाल बचे 186 यात्री

indigo Flight Bird Hit: देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर इंडिगो की उड़ान 5032 लैंडिंग के दौरान पक्षी से टकरा गई, जिससे विमान की नोज क्षतिग्रस्त हो गई। मुंबई से आए इस विमान में कुल 186 यात्री सवार थे. हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं।

indigo Flight Bird Hit: उत्तराखंड के देहरादून में ऋषिकेश के निकट जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के रनवे पर मुंबई से यात्रियों को लेकर आया एक विमान पक्षी से टकराने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि विमान में मौजूद सभी 186 यात्री सुरक्षित थे.

कैसे हुआ हादसा ?

अधिकारियों के मुताबिक, घटना शाम करीब पौने 7 बजे हुई जब मुंबई से यात्रियों को लेकर देहरादून पहुंची इंडिगो की उड़ान IGO 5032 के रनवे पर उतरने के दौरान एक पक्षी विमान की नोज से टकरा गया जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि विमान की सुरक्षित लैंडिंग करा ली गई. विमान में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित थे.

मुंबई जाने वाले यात्रियों को दूसरे विमान से भेजा

इंडिगो की एयरबस-320 के उतरने के बाद अधिकारियों ने उसकी गहन जांच की और रनवे की भी सुरक्षा जांच की. उसके बाद विमान को मरम्मत के लिए एयरपोर्ट की पार्किंग में खड़ा कर दिया गया. इस विमान के क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद इंडिगो देहरादून से मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए अलग से एक अन्य विमान की व्यवस्था की गई.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular