Indigo Flight Emergency Landing: पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट से पक्षी टकरा गया. जिसके बाद इंजन में तकनीकी खराबी आ गई. बुधवार को हुई इस घटना के समय विमान में 175 यात्री सवार थे. पायलट ने इसकी जानकारी तुरंत ATC को दी और विमान को वापस पटना ले जाया गया. इस तरह एक बड़ा विमान हादसा होने से टल गया.
जानें पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार यह घटना बुधवार सुबह 8.42 बजे हुई. इंडिगो की फ्लाइट संख्या IGO5009 में उड़ान भरने के तुरंत बाद तकनीकी खराबी सामने आई. इसके बाद विमान को पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लाया गया. एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया रनवे पर मृत पक्षी के टुकड़े बरामद किए, जिससे टक्कर की पुष्टि हुई. जिसके कारण विमान के इंजन में खराबी आई.
एयरपोर्ट अधिकारियों ने कही ये बात
पटना एयरपोर्ट की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘पटना से दिल्ली जाने वाली IGO5009 उड़ान ने सुबह 8 बजकर 42 मिनट पर उड़ान भरने के बाद पक्षी के टकराने की सूचना दी, निरीक्षण के दौरान रनवे पर एक मृत पक्षी पाया गया. ‘एप्रोच कंट्रोल यूनिट’ ने विमान को इसकी सूचना दी. एप्रोच कंट्रोल यूनिट से संदेश मिला कि विमान ने एक इंजन में कंपन के कारण पटना वापस आने का अनुरोध किया है. विमान सुबह 9 बजकर 3 मिनट पर रनवे 7 पर सुरक्षित तरीके से उतर गया.सभी यात्री सुरक्षित हैं.’ अधिकारियों ने बताया कि उड़ान का निरीक्षण किया जाएगा. विमानन कंपनी यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करेगी.
इसे भी पढ़ें: PM Modi Namibia Visit: प्रधानमंत्री मोदी 5 देशों की यात्रा के अंतिम चरण में पहुंचे नामीबिया, ट्रेडिशनल डांस से स्वागत