Monday, December 8, 2025
HomePush NotificationIndiGo Crisis: इंडिगो की फ्लाइट्स में व्यवधान 7वें दिन भी जारी, कंपनी...

IndiGo Crisis: इंडिगो की फ्लाइट्स में व्यवधान 7वें दिन भी जारी, कंपनी ने बेंगलुरु से 127 उड़ान रद्द की

IndiGo Crisis: इंडिगो संकट सातवें दिन भी जारी रहा और कंपनी ने सोमवार को बेंगलुरु एयरपोर्ट से 127 उड़ानें रद्द कीं. 62 प्रस्थान और 65 आगमन फ्लाइटें प्रभावित रहीं। वहीं DGCA ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और जवाबदेही प्रबंधक इस्द्रो पोर्क्वेरास को उड़ान व्यवधान पर जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के लिए 24 घंटे का अतिरिक्त समय दिया है।

IndiGo Crisis: इंडिगो की उड़ानों में व्यवधान 7वें दिन भी जारी रहा और विमानन कंपनी ने सोमवार को बेंगलुरु एयरपोर्ट से 127 उड़ानें रद्द कर दीं. सूत्र ने बताया कि इंडिगो ने बेंगलुरु हवाई अड्डे से रवाना होने वाली 62 उड़ानें और यहां पहुंचने वाली 65 उड़ानें रद्द की हैं.

DGCA ने नोटिस पर जवाब के लिए दिया और समय

एक अन्य घटनाक्रम में, नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने रविवार को इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) पीटर एल्बर्स और जवाबदेही प्रबंधक इस्द्रो पोर्क्वेरास को उड़ानों में व्यवधान को लेकर जारी किए गए ‘कारण बताओ नोटिस’ का जवाब देने के लिए और समय दे दिया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों को अपने जवाब दाखिल करने के लिए 24 घंटे का अतिरिक्त समय, यानी सोमवार शाम 6 बजे तक की समय सीमा दी गई है.

इंडिगो की उड़ान में व्यवधान से हजारों यात्री परेशान

पिछले कई दिनों से इंडिगो की उड़ान सेवाओं में बड़े पैमाने पर लगातार व्यवधान हो रहा है, जिससे हजारों यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी है. इसी पृष्ठभूमि में नियामक ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था. अधिकारी ने बताया कि शनिवार को जारी नोटिस में एल्बर्स और पोर्क्वेरास को रविवार शाम तक जवाब देने के लिए कहा गया था. हालांकि, दोनों अधिकारियों के अनुरोध पर जवाब दाखिल करने की समय सीमा बढ़ा दी गई है.

बता दें कि राहुल भाटिया के आंशिक स्वामित्व वाली यह विमानन कंपनी 2 दिसंबर से सैकड़ों उड़ानें रद्द करने को लेकर सरकार और यात्रियों दोनों की तीखी आलोचना झेल रही है. कंपनी ने इसके लिए पायलटों की नई उड़ान ड्यूटी और नियमों में हुए बदलाव का हवाला दिया. उड़ानें रद्द होने के कारण लाखों यात्री देशभर के हवाई अड्डों पर फंस गए.

ये भी पढ़ें: Stock Market Today: गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, Sensex 316 अंक फिसला, निफ्टी 26,079 पर, इन स्टॉक्स में फायदा और नुकसान ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular