Tuesday, December 9, 2025
HomeNational NewsIndiGo Crisis पर सरकार का फैसला, DGCA ने कंपनी की 5 प्रतिशत...

IndiGo Crisis पर सरकार का फैसला, DGCA ने कंपनी की 5 प्रतिशत उड़ान में की कटौती

IndiGo Crisis: इंडिगो में 1 दिसंबर 2025 से बड़े पैमाने के फ्लाइट व्यवधानों के बाद DGCA ने एयरलाइन की उड़ानों में 5% कटौती का आदेश दिया है। सभी क्षेत्रों, विशेषकर हाई-डिमांड रूट्स पर कटौती लागू होगी। इंडिगो को बुधवार शाम 5 बजे तक संशोधित शेड्यूल जमा करना होगा।

IndiGo Crisis: इंडिगो संकट पर अब सरकार एक्शन मोड में आ गई है. विमानन सुरक्षा नियामक DGCA ने मंगलवार को कहा कि उसने 1 दिसंबर 2025 से बड़े पैमाने पर उड़ान व्यवधानों के बाद विमान कंपनी इंडिगो की उड़ान सेवाओं में 5 प्रतिशत की कटौती है. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इस संबंध में मंगलवार को एक आदेश जारी किया.

आदेश में कही गई ये बात

आदेश के अनुसार, सभी क्षेत्रों में उड़ानों में कटौती की गई है खासकर हाई डिमांड वाले रूट्स पर. इंडिगो को बुधवार शाम 5 बजे तक डीजीसीए को संशोधित कार्यक्रम (शेड्यूल) प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया गया है. विमानन कंपनी भारत की कुल घरेलू उड़ानों का 65 प्रतिशत से अधिक हिस्सा संभालती है और इसने सोमवार को 6 हवाई अड्डों से 560 से अधिक उड़ानें रद्द कर दीं.

नागरिक उड्डयन मंत्री ने भी उड़ान में कटौती के दिए थे संकेत

इससे पहले नगार विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने सोमवार को कहा था कि सरकार चालू शीतकालीन कार्यक्रम के तहत इंडिगो द्वारा जिन मार्गों पर उड़ान सेवाएं संचालित की जाती हैं उन्हें कम किया जाएगा. वित्त वर्ष 2025-26 के शीतकालीन कार्यक्रम के तहत विमानन कंपनी प्रतिदिन 2,200 से अधिक उड़ानें संचालित कर रही हैं.

बेंगलुरु और हैदराबाद से करीब 180 उड़ानें रद्द

वहीं इंडिगो की उड़ानों में व्यवधान 8 वें दिन भी जारी रहा और विमानन कंपनी ने मंगलवार को बेंगलुरु और हैदराबाद से करीब 180 उड़ानें रद्द कर दीं. सूत्रों ने कहा, ‘इंडिगो मंगलवार को हैदराबाद आने-जाने वाली 58 उड़ानों का संचालन नहीं करेगा, जिसमें से पहुंचने वाली 14 और रवाना होने वाली 44 उड़ानें हैं।’’ उन्होंने बताया कि बेंगलुरु हवाई अड्डे पर रद्द की गई उड़ानों की संख्या 121 है, जिनमें से पहुंचने वाली 58 और रवाना होने वाली 63 उड़ानें हैं.

ये भी पढ़ें: Shamli Encounter: पुलिस एनकाउंटर में मारा गया कुख्यात बदमाश समयदीन, 50 हजार का इनाम था घोषित, कर्नाटक में भी था वांछित

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular