Saturday, May 24, 2025
HomeNational NewsEngland Tour : भारतीय टेस्ट टीम का एलान, इंग्लैंड दौरे के लिए...

England Tour : भारतीय टेस्ट टीम का एलान, इंग्लैंड दौरे के लिए शुभमन गिल को मिली कप्तानी, करुण नायर का कमबैक

नई दिल्ली। रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद भारतीय टेस्ट क्रिकेट में नए युग का आरंभ हो गया। इसकी शुरुआत 20 जून से इंग्लैंड दौरे से होगी। बीसीसीआई ने शनिवार को टेस्ट सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया। शुभमन गिल को नया कप्तान बनाया गया। भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे संस्करण का आगाज युवा टीम के साथ करेगी। कप्तान रोहित शर्मा के टेस्ट से रिटायरमेंट लेने के बाद युवा शुभमन गिल को नया कप्तान बनाया गया। वहीं, ऋषभ पंत को उनका डिप्टी कप्तान नियुक्त किया है। विराट कोहली के टेस्ट संन्यास लेने के बाद उनकी जगह भरने के लिए साई सुदर्शन को चुना गया। भारतीय टीम में रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ही मात्र दो अनुभवी खिलाड़ी के रूप में मौजूद हैं। करुण नायर और अभिमन्यु ईश्वरन को भी टीम में जगह दी गई। 

अर्शदीप को भी मिली जगह

जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे। अर्शदीप सिंह को पहली बार टेस्ट टीम जगह मिली है। तेज गेंदबाजी आक्रमण में इन दोनों के अलावा मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप और शार्दुल ठाकुर को भी टीम में जगह दी गई है। 

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्‍तान), ऋषभ पंत (उप-कप्‍तान), यशस्‍वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्‍यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरैल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्‍णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।

गिल टेस्ट में 5वें सबसे युवा भारतीय कप्तान

25 साल और 258 दिन की उम्र में गिल टेस्ट में भारत की कप्तानी करने वाले पांचवें सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले मंसूर अली खान पटौदी (21 साल, 77 दिन), सचिन तेंदुलकर (23 साल, 169 दिन), कपिल देव (24 साल, 48 दिन) और रवि शास्त्री (25 साल, 229 दिन) हैं।

करुण ने विदर्भ को रणजी चैंपियन बनाया

33 साल के करुण नायर 8 साल बाद टेस्ट मैच खेलेंगे। उन्होंने 2017 में आखिरी टेस्ट खेला था। डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत नायर ने टीम में जगह बनाई है। उन्होंने पिछले सीजन 9 रणजी ट्रॉफी मैच में 4 शतक के साथ 863 रन बनाए थे। इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी की 8 पारियों में 5 शतक के साथ 779 रन बनाए थे। उनकी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत विदर्भ की टीम ने पिछले सीजन रणजी खिताब जीता और विजय हजारे ट्रॉफी की फाइनलिस्ट रही। करुण को पहले ही इंडिया ए टीम में शामिल किया जा चुका है, जो कुछ दिनों में इंग्लैंड के लिए रवाना होगी।

मोहम्मद शमी को नहीं मिली जगह

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। शमी पूरी तरह फिट नहीं हैं। बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल और सरफराज खान बाहर कर दिए गए हैं। ये दोनों भारत के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम का हिस्सा थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular