Thursday, January 29, 2026
HomeUser Interest CategoryBusinessEconomic Survey 2025-26 : निर्मला सीतारमण बोली- भारत के व्यापक आर्थिक आधार...

Economic Survey 2025-26 : निर्मला सीतारमण बोली- भारत के व्यापक आर्थिक आधार मजबूत, वैश्विक चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत का व्यापक आर्थिक आधार पहले से अधिक मजबूत हुआ है और वैश्विक चुनौतियों के बावजूद देश उच्च वृद्धि पथ पर बना हुआ है। आर्थिक समीक्षा 2025-26 के अनुसार, संभावित जीडीपी वृद्धि दर बढ़कर सात प्रतिशत हो गई है, जबकि अगले वित्त वर्ष में विकास दर 6.8 से 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

Economic Survey 2025-26 : नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत का व्यापक आर्थिक आधार ‘पहले से कहीं अधिक मजबूत’ है। उन्होंने कहा कि देश ने वैश्विक चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया है, जिससे हमारी संभावित जीडीपी वृद्धि दर बढ़कर सात प्रतिशत हो गई है।

भारत की व्यापक आर्थिक स्थिति पहले से ज्यादा मजबूत : सीतारमण

सीतारमण ने संसद में आर्थिक समीक्षा 2025-26 पेश करने के बाद, सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि भू-राजनीतिक विखंडन और आर्थिक उथल-पुथल से भरी इस दुनिया में भारत एक वैश्विक चमकते सितारे के रूप में खड़ा है – जो मजबूत, स्थिर और आगे बढ़ने वाला है। वित्त मंत्री ने कहा, हमारे व्यापक आर्थिक आधार पहले से कहीं अधिक मजबूत हैं।

हमने वैश्विक प्रतिकूल परिस्थितियों का सफलतापूर्वक मुकाबला करते हुए भारत को उच्च वृद्धि पथ पर पहुंचाया है। हमने अपनी संभावित जीडीपी वृद्धि दर को सुधारकर सात प्रतिशत कर लिया है। आर्थिक समीक्षा के अनुसार, वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था ने मजबूत गति बनाए रखी है। इसमें अगले वित्त वर्ष के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर 6.8 से 7.2 प्रतिशत के दायरे में रहने का अनुमान लगाया गया है।

एनएसओ (एनएसओ) के अनुमानों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था 7.4 प्रतिशत की दर से बढ़ी है। भारत लगातार चौथे वर्ष सबसे तेजी से बढ़ने वाली दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्था बना हुआ है। समीक्षा ने देश के वृद्धि पूर्वानुमान को तीन साल पहले के 6.5 प्रतिशत से बढ़ाकर अब सात प्रतिशत कर दिया है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular