NCC Republic Day Camp : नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि ऐसे वक्त जब दुनिया अनिश्चितता के दौर से गुजर रही है, तब भारत के युवाओं को मजबूत रहना चाहिए एवं हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए। राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के कैडेटों के एक समूह को संबोधित करते हुए, उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की ‘‘कठोर कार्रवाई’’ के बारे में भी बात की और उनसे (कैडेटों से) ऑपरेशन सिंदूर के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों से प्रेरणा लेने का आग्रह किया।
भारत की सुरक्षा में युवाओं की भूमिका अहम : राजनाथ
सिंह ने एनसीसी कैडेटों को देश की दूसरी रक्षा पंक्ति बताया। उन्होंने कहा, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पीओके (पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर) में स्थित आतंकी ढांचों को नष्ट कर दिया, जो पहलगाम में हुए दुर्भाग्यपूर्ण और कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले का मुंहतोड़ जवाब था। रक्षा मंत्री ने कहा, हमारे सैनिकों ने साहस और संयम से काम लिया। हमने केवल उन्हीं को निशाना बनाया और नष्ट किया, जिन्होंने हमें नुकसान पहुंचाया, किसी और को नहीं। यह इसलिए संभव हो पाया, क्योंकि वे (हमारे सैनिक) शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से मजबूत हैं। सिंह ने युवाओं का वर्णन महाभारत के अभिमन्यु के रूप में किया, जो किसी भी प्रकार के ‘चक्रव्यूह’ में प्रवेश करना और उससे विजयी होकर निकलना जानता था।उन्होंने एनसीसी कैडेटों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को साकार करने में योगदान देने का भी आग्रह किया।
रक्षा मंत्री ने कहा, हम अब ऐसे दौर में प्रवेश कर चुके हैं जहां युवाओं से अपेक्षाएं बढ़ गई हैं। वे राष्ट्र की अमूल्य संपत्ति हैं और देश को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने की जिम्मेदारी उन्हीं पर है। सिंह दिल्ली छावनी में आयोजित एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर में कैडेटों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, आजकल दुनिया आराम बेच रही है। वीडियो गेम, फूड डिलीवरी और ऐसी ही अन्य चीजें मानव जीवन में आराम पहुंचाने के लिए बनाई गई हैं। परेड, ड्रिल और शिविर के माध्यम से एनसीसी आपको उस आराम क्षेत्र से बाहर निकलने में मदद करती है, जिससे कैडेट मानसिक रूप से मजबूत बनता है। सिंह ने कहा, इसके अलावा, बच्चों को कई जीवन कौशल सीखने चाहिए, जो आपदाओं के दौरान खुद को और दूसरों को बचाने में उनकी मदद कर सकते हैं।




