Monday, November 3, 2025
HomePush NotificationWomen World Cup 2025: भारतीय महिला टीम बनी विश्व विजेता, पहली बार...

Women World Cup 2025: भारतीय महिला टीम बनी विश्व विजेता, पहली बार वर्ल्ड कप जीत रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को फाइनल में 52 रनों से हराया

Women World Cup 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार वर्ल्ड कप खिताब जीता, फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराया। शेफाली वर्मा ने 87 रन की पारी खेली और दो विकेट लिए, जबकि दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके।

IND vs SA, Women World Cup 2025: भारतीय महिला टीम ने पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराया. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मिली इस ऐतिहासिक जीत के साथ भारतीय महिला क्रिकेट में एक नया अध्याय लिख दिया.

शेफाली ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में दिखाया कमाल

298 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की. शेफाली ने पारी का आगाज करते हुए 78 गेंद में 87 रन की आक्रामक पारी खेलने के बाद अपनी स्पिन गेंदबाजी से सुने लुस और मारिजान काप (चार) जैसी अनुभवी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई तो वहीं बीच के ओवरों में विकेटों के पतन के बीच 58 गेंद में 58 रन का योगदान देने वाली दीप्ति ने लगातार दूसरे मैच में शतक जड़ने वाली दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट (101) सहित 5विकेट झटकर मैच का पासा पलट दिया.

246 रन ही बना सकी दक्षिण अफ्रीका

भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 7 विकेट पर 298 रन बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका को 246 रन पर रोककर इस टूर्नामेंट के इतिहास में 52 साल के सूखे को खत्म किया. वोल्वार्ड्ट 41वें ओवर तक एक छोर से डटी रही लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट के पतन से जरूरी रनगति बढ़ने से दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों पर दबाव हावी हो गया. दीप्ति की गेंद पर जैसे ही हरमनप्रीत ने नाडिन डि क्लार्क (18) का कैच पकड़ा वैसे ही दर्शकों की नीली जर्सी के समंदर से पटे स्टेडियम में खुशी की लहर दौड़ गई.

जीत के बाद भावुक दिखी भारतीय खिलाड़ी

भारतीय खिलाड़ियों ने भावनाओं पर काबू रखने की कोशिश की लेकिन पूरा स्टेडियम जब ‘वंदेमातरम, मां तुझे सलाम और लहरा दो सरकशी का परचम लहरा दो’ गाने को एक सुर में गाना शुरू किया तो यहां मौजूद किसी के लिए भी भावनाओं को काबू में रखना मुश्किल था. स्टेडियम में मौजूद पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और वीवीएस लक्ष्मण भी भारतीय तिरंगे को लहराते दिखे.

शानदार लय में चल रही सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल के चोटिल होने से टीम में आई शेफाली ने कहा था कि शायद भागवन ने उनके लिए कुछ अच्छी योजना बनाई है. उन्होने सेमीफाइनल में कम स्कोर की निराशा को पीछे छोड़ते हुए फाइनल में इसे सही साबित किया तो वहीं दीप्ति ने भी टूर्नामेंट में 22 विकेट लेने के साथ 200 से अधिक रन बनाकर नया रिकॉर्ड कायम किया. भारत के लिए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ( 58 गेंद में 45) और विकेटकीपर रिचा घोष (24 गेंद में 34 रन) ने अहम योगदान दिये.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular