Wednesday, July 16, 2025
HomePush NotificationIND vs ENG: पहले टेस्ट में मिली हार के बाद इंग्लिश दिग्गज...

IND vs ENG: पहले टेस्ट में मिली हार के बाद इंग्लिश दिग्गज ने दी भारतीय टीम को ये खास सलाह, एक्स फैक्टर को बुलाओ

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम को पहले टेस्ट मैच में करारी शिकस्त मिली है। इंग्लैंड ने 5 विकेट से लीड्स टेस्ट जीतकर टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम को पहले टेस्ट मैच में करारी शिकस्त मिली है। इंग्लैंड ने 5 विकेट से लीड्स टेस्ट जीतकर टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। ऐसे भारतीय टीम को बर्मिंघम में होने वाले दूसरे टेस्ट को जीतकर इंग्लैंड का हिसाब चुकता करना चाहेगी। इसी बीच इग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर का मानना ​​है कि भारत को बर्मिंघम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की जगह कुलदीप यादव को मौका देना चाहिए जहां स्पिनर महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

कुलदीप यादव को मौका देना चाहिए

भारतीय गेंदबाज लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 371 रन के लक्ष्य का बचाव नहीं कर पाए जिसके बाद मेहमान टीम के आक्रमण को लेकर सवाल उठने लग गए हैं। पनेसर ने पीटीआई वीडियो से कहा, एजबेस्टन में भारत रविंद्र जडेजा को अंतिम एकादश में बरकरार रख सकता है और कुलदीप यादव को एक्स फैक्टर के रूप में टीम में शामिल कर सकता है। एजबेस्टन का विकेट थोड़ा टर्न लेता है। इसलिए आपके पास वह एक्स फैक्टर है, जो मुझे लगता है कि बेहतर विकल्प होगा। उसमें कुछ खास बात है।

उन्होंने कहा, कुलदीप को टर्निंग ट्रैक की जरूरत नहीं है। हमने आईपीएल के दौरान देखा कि वह विकेट से खास टर्न नहीं मिलने के बावजूद बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकता है। पनेसर ने कहा, अगर शार्दुल ठाकुर केवल छह से आठ ओवर ही गेंदबाजी करेंगे और पूरे दिन में 15 ओवर भी नहीं कर पाएंगे तो उन्हें टीम में रखने का कोई मतलब नहीं है।

जडेजा की जगह कुलदीप को मौका देना चाहिए

जब पनेसर से पूछा गया कि क्या भारत को जडेजा की जगह कुलदीप को चुनना चाहिए तो उन्होंने कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि उन्हें कुलदीप को टीम में रखने की जरूरत है क्योंकि उनमें एक्स फैक्टर ज्यादा है। उनमें कुछ खास बात है। अगर आपको टीम में एक ही स्पिनर रखना है तो फिर जडेजा की जगह कुलदीप को अंतिम एकादश में रखना चाहिए।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular