Saturday, October 4, 2025
HomePush NotificationIndia Squad : ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, शुभमन...

India Squad : ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, शुभमन गिल बने वनडे कप्तान, रोहित-कोहली की वापसी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अक्टूबर-नवंबर में तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच होंगे। इसके लिए आज भारतीय टीम की घोषणा की गई है। शुभमन गिल को टेस्ट के बाद वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है, जिन्होंने रोहित शर्मा की जगह ली। अहमदाबाद में चयनकर्ताओं की बैठक में टीम का चयन और रणनीति तय की गई। गिल की कप्तानी में टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रतिस्पर्धा के लिए पूरी तरह तैयार है।

India Squad : टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर अक्टूबर-नवंबर में तीन वनडे और पांच टी20 अंतराष्ट्रीय मुकाबले खेलने हैं। इसके लिए आज भारतीय टीम की घोषणा हो गई है। शुभमन गिल को टेस्ट के बाद वनडे का भी कप्तान बनाया गया है। टीम सेलेक्शन के लिए अहमदाबाद में चयनकर्ताओं की मीटिंग हुई है। जिसमें टीम को लेकर मंथन किया गया। गिल ने वनडे कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा की जगह ली है।

टीम इंडिया की वनडे टीम: शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल।

भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (WK), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (WK), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular