Tuesday, August 19, 2025
HomePush NotificationAsia Cup 2025 : एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा,...

Asia Cup 2025 : एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा, इन खिलाड़ियों की हुई छुट्‌टी, रिंकू सिंह और हर्षित राणा को मिला मौका

एशिया कप 2025 के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया है। सूर्यकुमार यादव कप्तान और शुभमन गिल उपकप्तान बनाए गए हैं। श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, वाशिंगटन सुंदर और रियान पराग टीम से बाहर हैं। वहीं रिंकू सिंह और हर्षित राणा को मौका मिला है, जबकि कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती स्पिन आक्रमण संभालेंगे। टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होगा, भारत-पाकिस्तान मुकाबला 14 सितंबर को होगा।

Asia Cup 2025 : एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। भारतीय चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। इस टूर्नामेंट में शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। इसके अलावा टीम में श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को जगह नहीं मिली है। अय्यर को लेकर काफी बातें हो रही थी कि उनका चयन होगा, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें एकबार फिर से नजरअंदाज किया है। साथ टीम में युवा वाशिंगटन सुंदर और रियान पराग को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। तेज गेंदबाजी में हर्षित राणा को भी जगह मिली है। स्पिनर के तौर पर टीम में वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव को मौका दिया गया है।

एशिया कप के लिए भारतीय टीम:-

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

9 सितंबर को होगा एशिया कप का आगाज

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है। टी20 फॉर्मेट में यह टूर्नामेंट तीसरी बार खेला जाएगा। पूर्व में 2016 और 2022 में टी20 फॉर्मेट में एशिया कप का आयोजन हुआ है। भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी टूर्नामेंट की तरह एशिया कप में भी कड़ी टक्कर देखने को मिलती है। आगामी टूर्नामेंट में भी दोनों टीमें 14 सितंबर को भिड़ने वाली हैं।

एशिया कप 2025 शेड्यूल

9 सितंबर: अफगानिस्‍तान बनाम हांगकांग
10 सितंबर: भारत बनाम यूएई
11 सितंबर: बांग्‍लादेश बनाम हांगकांग
12 सितंबर: पाकिस्‍तान बनाम ओमान
13 सितंबर: बांग्‍लादेश बनाम श्रीलंका
14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्‍तान
15 सितंबर: श्रीलंका बनाम हांगकांग
15 सितंबर: यूएई बनाम ओमान
16 सितंबर: बांग्‍लादेश बनाम अफगानिस्‍तान
17 सितंबर: पाकिस्‍तान बनाम यूएई
18 सितंबर: श्रीलंका बनाम अफगानिस्‍तान
19 सितंबर: भारत बनाम ओमान

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular