Indian Overseas Bank Recruitment 2025: बैंक में नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने लोकल बैंक ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकाली है. आवेदन के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट iob.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है.
IOB Local Bank officer Vacancy 2025: आवेदन की लास्ट डेट
इंडियन ओवरसीज बैंक की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मई 2025 तय की गई है. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार अंतिम डेट से पहले जरूर अप्लाई कर दें.
Local Bank officer Recruitment 2025: पदों का विवरण
इंडियन ओवरसीज बैंक के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 400 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें स्टेट वाइज पदों की संख्या तमिलनाडु के लिए 260 पद,
महाराष्ट्र के लिए 45 पद, गुजरात के लिए 30 पद, पश्चिम बंगाल के लिए 34 पद, पंजाब के लिए 21 पद, ओडिशा के लिए 10 पद पर नियुक्ति की जाएगी.
IOB LBO Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता
इंडियन ओवरसीज बैंक की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए.
Indian Overseas Bank Recruitment 2025: आयु सीमा
इंडियन ओवरसीज बैंक की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
Indian Overseas Bank LBO Vacancy: आवेदन शुल्क
इंडियन ओवरसीज बैंक की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/OBC/EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को 850 रुपए, जबकि एससी/ST/दिव्यांग कैंडिडेट को 175 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा.
Indian Overseas Bank Recruitment 2025: कितनी मिलेगी सैलरी
इंडियन ओवरसीज बैंक की इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को असिस्टेंट मैनेजर (स्केल-I)ग्रेड के आधार पर 48480 से 85920 रुपए तक वेतन का भुगतान किया जाएगा. इसके अलावा DA,HRA,सीसीए आदि भत्तों को मिलाकर कुल सैलरी और बढ़ जाएगी.