Friday, September 12, 2025
HomePush Notificationअमेरिका में भारतीय मूल के शख्स की बेरहमी से हत्या, पत्नी और...

अमेरिका में भारतीय मूल के शख्स की बेरहमी से हत्या, पत्नी और बेटे के सामने गला काटा, फिर कूड़े दान में फेंका, सामने आया दिल दहला देने वाला Video

Dallas Motel Murder: अमेरिका के टेक्सास में भारतीय मूल के होटल मैनेजर चंद्र मौली ‘बॉब’ नागमल्लैया की उनके सहकर्मी ने पत्नी और बेटे के सामने बेरहमी से हत्या कर दी। घटना डलास के डाउनटाउन सुइट्स होटल में हुई, जहां आरोपी योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज ने वॉशिंग मशीन को लेकर हुए विवाद के बाद नागमल्लैया पर चाकू से हमला कर उनका गला रेत दिया।

Dallas Motel Murder: अमेरिका के टेक्सास राज्य में वॉशिंग मशीन को लेकर हुए विवाद के बाद 50 वर्षीय भारतीय मूल के होटल प्रबंधक का उसकी पत्नी और बेटे के सामने सिर कलम कर दिया गया. आपराधिक इतिहास वाले संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है जो मृत होटल प्रबंधक का सहकर्मी है. यह घटना बुधवार सुबह डलास के ‘डाउनटाउन सुइट्स’ होटल में हुई.

चंद्र मौली पर क्यो किया हमला ?

डलास पुलिस विभाग के अनुसार, मूल रूप से कर्नाटक निवासी चंद्र मौली ‘बॉब’ नागमल्लैया की, उसके सहकर्मी योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज (37) के साथ खराब वॉशिंग मशीन को लेकर हुए विवाद के बाद हत्या कर दी गई. कोबोस कथित तौर पर उस समय आपा खो बैठा, जब नागमल्लैया ने उससे सीधे बात करने के बजाय किसी अन्य व्यक्ति से उनके निर्देशों का अनुवाद करने को कहा. सीसीटीवी फुटेज में कोबोस को एक चाकू निकालते और नागमल्लैया पर हमला करते हुए देखा गया है.

पत्नी और बेटे के सामने किया सिर कलम

पुलिस ने अदालत में एक हलफनामे में कहा कि इसके बाद पीड़ित होटल कार्यालय की ओर भागा, जहां उसकी पत्नी और 18 वर्षीय बेटा मौजूद थे. नागमल्लैया की पत्नी और बेटे ने कई बार बीच-बचाव की कोशिश की लेकिन कोबोस ने उन्हें धक्का दे दिया और हमला करता रहा. इसमें कहा गया है कि आरोपी ने नागमल्लैया पर फिर से हमला करने से पहले उसकी जेब से मोबाइल फोन आदि निकाल लिए और तब तक उस पर वार करता रहा जब कि उसका सिर धड़ से अलग नहीं हो गया. इसके बाद संदिग्ध ने नागमल्लैया के सिर को पार्किंग क्षेत्र में 2 बार लात मारी और फिर उसे उठाकर कूडे़दान में डाल दिया. उन्होंने कहा कि यह अपराध सोच से परे है.

पहले भी कई आपराधिक वारदात कर चुका आरोपी

अगर कोबोस दोषी पाया जाता है तो उसे बिना पैरोल के उम्रकैद या मौत की सजा सुनाई जा सकती है. आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, उसे फ्लोरिडा में कार चोरी के आरोप में 2 बार गिरफ्तार किया जा चुका है और ह्यूस्टन में एक बच्चे के साथ अभद्रता और मारपीट के आरोप में भी गिरफ्तार किया जा चुका है. रिकॉर्ड में उस पर इमिग्रेशन रोक का भी उल्लेख है. अधिकारियों ने बताया कि क्यूबा निर्वासित करने के लिए उड़ानों की कमी के कारण कोबोस को इस वर्ष की शुरुआत में निगरानी में रहने की शर्त के साथ रिहा कर दिया गया था.

भारतीय दूतावास ने मौत पर जताया दुख

ह्यूस्टन स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने नागमल्लैया की मौत पर शोक व्यक्त किया और कहा कि वह इस मामले पर कड़ी नज़र रख रहा है. दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘हम परिवार के संपर्क में हैं और हरसंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं. आरोपी डलास पुलिस की हिरासत में है.’ महावाणिज्य दूत डी. सी. मंजूनाथ ने बताया कि दूतावास पीड़ित परिवार को अपनी ओर से पूरी सहायता प्रदान कर रहा है.

‘यह अकल्पनीय त्रासदी है और बेहद दर्दनाक घटना’

दोस्तों और परिवार के बीच बॉब के नाम से मशहूर नागमल्लैया को उनके प्रियजनों ने श्रद्धांजलि दी. उनके मित्रों ने कहा, ‘यह अकल्पनीय त्रासदी है और बेहद दर्दनाक घटना है.’ नागमल्लैया के मित्र, परिवार और स्थानीय भारतीय पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi High Court Bomb Threat: दिल्ली हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप, कोर्ट परिसर को कराया गया खाली, पुलिस और बम निरोधक दस्ता पहुंचा मौके पर

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular