PT Usha Husband Sreenivasan Death: भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य पी.टी उषा के पति वी श्रीनिवासन का शुक्रवार तड़के निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. वो 67 वर्ष के थे. श्रीनिवासन शुक्रवार तड़के अपने आवास पर बेहोश हो गए जिसके तुरंत बाद उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
केंद्र सरकार के पूर्व कर्मचारी श्रीनिवासन उषा के शानदार खेल करियर और राजनीतिक करियर के दौरान हमेशा उनके साथ रहे. उन्हें उषा का मजबूत संबल और उनकी कई पेशेवर उपलब्धियों के पीछे प्रेरक शक्ति माना जाता था. दंपति का एक बेटा है जिसका नाम उज्ज्वल है.
कौन थे श्रीनिवासन ?
श्रीनिवासन को पी.टी. उषा के शानदार खेल करियर, ‘उषा स्कूल ऑफ एथलेटिक्स’ की स्थापना और उनके राजनीतिक सफर (राज्यसभा सदस्य) के पीछे की प्रेरणादायी शक्ति माना जाता था। वे जिंदगी के हर मोड़ पर उनके साथ साये की तरह खड़े रहे।
वे केंद्र सरकार के पूर्व कर्मचारी थे और उन्होंने सीमा शुल्क (कस्टम्स) विभाग में सेवाएं दी थीं। पी.टी. उषा और वी. श्रीनिवासन का विवाह वर्ष 1991 में हुआ था। उनके पुत्र का नाम उज्ज्वल है।
पीएम मोदी फोन पर बात कर व्यक्त की संवेदना
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी ने श्रीनिवासन के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने पी.टी. उषा से फोन पर बातचीत कर उनके पति के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट की। प्रधानमंत्री ने इस कठिन घड़ी में परिवार के प्रति अपनी सहानुभूति और समर्थन भी जताया।
ये भी पढ़ें: Bhilwara Road Accident: कोहरे के कारण भीषण हादसा, 5 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकराई, 3 की मौत, 6 से ज्यादा घायल




