Sunday, January 11, 2026
HomePush NotificationPrashant Tamang Death: नहीं रहे इंडियन आइडल 3 के विनर प्रशांत तमांग,...

Prashant Tamang Death: नहीं रहे इंडियन आइडल 3 के विनर प्रशांत तमांग, ‘बैटल ऑफ गलवान’ बनी आखिरी फिल्म

Prashant Tamang Death: इंडियन आइडल सीजन 3 के विजेता प्रशांत तमांग का 43 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया. दिल्ली के जनकपुरी स्थित घर में तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया

Prashant Tamang Death: इंडियन आइडल 3 के विजेता प्रशांत तमांग ने महज 43 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन से फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. प्रशांत का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें दिल्ली के जनकपुरी स्थित घर में हार्ट अटैक आया. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत से कुछ समय पहले ही वह अरुणाचल से दिल्ली लौटे थे.

कोलकाता पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे

प्रशांत तमांग कभी कोलकाता पुलिस में कांस्टेबल के तौर पर कार्यरत थे. इसी दौरान वे पुलिस ऑर्केस्ट्रा से जुड़े रहे और विभिन्न पुलिस कार्यक्रमों में प्रस्तुति भी देते थे. उनकी प्रतिभा को देखकर कई वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें इंडियन आइडल में भाग लेने की सलाह दी. इसके बाद प्रशांत ने अपनी किस्मत आजमाने का निर्णय लिया. इसके बाद उनका इंडियन आइडल में न केवल चयन हुआ, बल्कि वो सीजन 3 के विजेता भी बने.

निधन पर सीएम ममता बनर्जी ने जताई संवेदना

सिंगर प्रशांत तमांग के निधन पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि ‘इंडियन आइडल के मशहूर गायक और राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार प्रशांत तमांग के आज अचानक और असमय निधन से मैं बेहद दुखी हूं. दार्जिलिंग की पहाड़ियों से उनका जुड़ाव और कोलकाता पुलिस के साथ उनका पूर्व संबंध उन्हें बंगाल में हम सभी के लिए विशेष रूप से प्रिय बनाता था. मैं उनके परिवार, मित्रों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं.

बैटल ऑफ गलवान में आएंगे नजर

प्रशांत ने अभिनय की दुनिया में भी हाथ आजमाया। साल 2010 में नेपाली सुपरहिट फिल्म गोरखा पलटन से उन्होंने एक्टिंग में शुरुआत की. उन्होंने वेब सीरीज पाताल लोक 2 में भी अहम भूमिका निभाई, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला. अब वे सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान में नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: ‘RSS बदल नहीं रहा, बल्कि समय के साथ धीरे-धीरे विकसित हो रहा है’, संघ के कार्यक्रम में बोले मोहन भागवत

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular