तेल अवीव। इजराइल और हमास के बीच इन दिनों जंग जारी है। इसी बीच इससे जुड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आई है। CNN-न्यूज 18 की एक खबर में शीर्ष भारतीय खुफिया सूत्रों ने जानकारी दी कि भारत सरकार की आतंकवादी संगठन हमास पर प्रतिबंध लगाने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। हालांकि युवाओं की तरफ से कट्टरपंथी को बढ़ावा देने और इजराइल पर 7 अक्टूबर के हमले को जिहाद की जीत के रूप में मनाना सुरक्षा बलों के लिए एक चिंता का विषय है।
एक इंटेल नोट के हवाले से CNN-न्यूज 18 ने बताया कि बदला, जश्न और जिहाद में योगदान ये सभी सुरक्षा कर्मियों के लिए चिंता के संकेत हैं। ज्यादातर भारतीय मुसलमान इजराइल-फिलिस्तीन मुद्दे और निर्दोष नागरिकों पर हमास के हमले के बीच अंतर नहीं कर पा रहे हैं। फिलिस्तीन पर इसके असर को समझे बिना ही वे इसे मुस्लिम भाईचारे की जीत के तौर पर देख रहे हैं।
सूत्रों ने कहा कि भारत स्थिति पर काफी सावधानी से नजर बनाए हुए है। हालांकि अभी मुस्लिम समूहों की तरफ से इस पर चुप्पी साधी गई है लेकिन संकेत सकारात्मक नहीं हैं। सूत्रों ने कहा कि पहली बार फिलिस्तीनी समूहों ने इजराइल के अंदर गहराई से काम किया है और वे युवाओं का माइंडवॉश करने में कामयाब भी रहे हैं। सूत्रों ने कहा कि भारत सरकार की फिलहाल हमास पर प्रतिबंध लगाने की कोई योजना नहीं है क्योंकि आतंकवादी संगठन संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंधित सूची में नहीं है, जिसका भारत आमतौर पर पालन करता है।