नई दिल्ली, एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर का अनुमान 7 प्रतिशत पर बरकरार रखा है.साथ ही कहा कि सामान्य से बेहतर मॉनसून अनुमानों को देखते हुए कृषि क्षेत्र में सुधार की उम्मीद है.
IMF ने भी GDP 7% रहने का अनुमान जताया है
एडीबी का यह पूर्वानुमान ऐसे समय में आया है जब अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भारत के लिए अपने सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर के अनुमान को संशोधित कर 7 प्रतिशत कर दिया है. IMF ने अप्रैल में इसके 6.8 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था.भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पिछले महीने अपने वृद्धि अनुमान को 7 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.2 प्रतिशत कर दिया था.
एशियाई विकास परिदृश्य (ADO) के जुलाई संस्करण के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था वित्त वर्ष 2024-25 (31 मार्च 2025 को समाप्त) में 7 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी.वित्त वर्ष 2025-26 में 7.2 प्रतिशत की दर से बढ़ने की राह पर है, जैसा कि एडीओ अप्रैल 2024 में अनुमान लगाया गया है.भारतीय अर्थव्यवस्था ने 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में 8.2 प्रतिशत की वृद्धि दर दर्ज की,जबकि उससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में यह 7 प्रतिशत थी.
”कृषि क्षेत्र में सुधार की उम्मीद है”
रिपोर्ट में कहा गया,”वित्त वर्ष 2022-23 में धीमी वृद्धि के बाद सामान्य से अधिक मॉनसून अनुमानों को देखते हुए कृषि क्षेत्र में सुधार की उम्मीद है.ऐसा जून में मॉनसून की धीमी प्रगति के बावजूद है.ग्रामीण क्षेत्रों में वृद्धि की गति को बनाए रखने के लिए कृषि में सुधार महत्वपूर्ण होगा.”विकासशील एशिया के विकास पूर्वानुमान के संबंध में एडीओ ने कहा कि इसे 2024 के लिए 5 प्रतिशत तक संशोधित किया गया है और 2025 के लिए 4.9 प्रतिशत पर कायम रखा गया है.