Thursday, October 16, 2025
HomePush NotificationIND vs AUS: विराट कोहली और रोहित शर्मा, कप्तान शुभमन गिल समेत...

IND vs AUS: विराट कोहली और रोहित शर्मा, कप्तान शुभमन गिल समेत भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची पर्थ, पहले वनडे में 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम वनडे सीरीज के लिए पर्थ पहुंच गई है, जहां पहले मुकाबले में 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। तीन वनडे मैच 19, 23 और 25 अक्टूबर को खेले जाएंगे, जबकि 29 अक्टूबर से पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू होगी।

IND vs AUS: स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा, कप्तान शुभमन गिल समेत भारतीय क्रिकेट टीम वनडे सीरीज के लिए पर्थ पहुंच गई है. 3 मैचों की सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को खेला जाएगा. इनके अलावा केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी और सहयोगी स्टाफ के कुछ सदस्य पहले बैच में यहां पहुंचे हैं.

वनडे सीरीज के बाद होगी 5 मैचों की टी20 सीरीज

मुख्य कोच गौतम गंभीर, स्पिनर कुलदीप यादव, ऑलराउंडर अक्षर पटेल और गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल और सहयोगी स्टाफ के अन्य सदस्य बुधवार को दिल्ली से शाम की उड़ान लेकर बाद में उनके साथ शामिल हुए. वनडे श्रृंखला का पहला मैच यहां रविवार को खेला जाएगा. उसके बाद अगले 2 मैच एडिलेड (23 अक्टूबर) और सिडनी (25 अक्टूबर) में खेले जाएंगे. इसके बाद 29 अक्टूबर से 5 मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला शुरू होगी.

रोहित- विराट के क्रिकेटिंग करियर को लेकर सीरीज महत्वपूर्ण

इस साल मार्च में भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद रोहित और कोहली का यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होने के कारण इस सीरीज को लेकर काफी चर्चा हो रही है. माना जा रहा है कि यह सीरीज इन दोनों खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर काफी महत्वपूर्ण है.

गौरतलब है कि यह दोनों पहले ही टेस्ट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन माना जा रहा है कि वे कम से कम 2027 वनडे विश्व कप तक खेलना जारी रखना चाहते हैं. इन दोनों खिलाड़ियों को नए कप्तान गिल का समर्थन हासिल है जिनका मानना है कि उनका अनुभव वनडे टीम के लिए काफी मायने रखता है.

ये भी पढ़ें: PM Modi Andhra Pradesh Visit: पीएम मोदी ने मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर में की पूजा-अर्चना, सीएम एन चंद्रबाबू नायडू, डिप्टी सीएम पवन कल्याण भी रहे मौजूद

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular