Wednesday, August 27, 2025
HomePush Notificationसेना की तत्परता ने बचाई 25 लोगों की जिंदगी, रेस्क्यू के चंद...

सेना की तत्परता ने बचाई 25 लोगों की जिंदगी, रेस्क्यू के चंद मिनटों बाद ढह गई इमारत, देखें Video

Punjab Flood: पंजाब में भारी बारिश से कई क्षेत्रों में बाढ़ आ गई। सतलुज, व्यास और रावी नदियां उफान पर हैं। इसी बीच सेना ने साहसिक अभियान चलाकर माधोपुर हेडवर्क्स के पास फंसे 25 लोगों को बचाया। इनमें 22 सीआरपीएफ जवान और 3 नागरिक शामिल थे। सभी एक इमारत में फंसे थे, जो बचाव के तुरंत बाद ढह गई।

Punjab Flood: पंजाब के कई हिस्सों में लगातार भारी बारिश के कारण कई इलाकों में अचानक बाढ़ आ गई है. वहीं बारिश के कारण सतलुज, व्यास, रावी नदियां और छोटी बरसाती नदियां उफान पर हैं. इस बीच सेना ने एक बार फिर देवदूत बनकर 25 लोगों की जिंदगी बचा ली. सेना के एक हेलीकॉप्टर ने बुधवार सुबह पंजाब के एक बाढ़ग्रस्त गांव से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 22 जवानों और तीन आम नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला. एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सीआरपीएफ के जवानों और आम नागरिकों ने एक इमारत में शरण ली थी लेकिन उन्हें वहां से सुरक्षित बाहर निकाले जाने के कुछ ही देर बाद इमारत ढह गई.

25 लोगों को सुरक्षित बचाया

प्रवक्ता ने बताया कि ‘आर्मी एविएशन’ ने एक त्वरित और साहसिक अभियान में मंगलवार से जम्मू कश्मीर के लखनपुर की सीमा से लगे माधोपुर हेडवर्क्स के पास फंसे 25 लोगों को निकाला. उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह 6 बजे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद ‘आर्मी एविएशन’ के हेलीकॉप्टरों ने बचाव अभियान के लिए उड़ान भरी और सभी फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

रेस्क्यू के तुरंत बाद ढह गई इमारत

प्रवक्ता ने बताया कि जिस इमारत में ये लोग शरण लिए हुए थे, वह उन्हें निकाले जाने के तुरंत बाद ढह गई. इससे बचाव कार्य को समय पर पूरा करने और उसकी सटीकता का पता चलता है. उन्होंने कहा, ‘यह सफल अभियान लोगों का जीवन बचाने के प्रति भारतीय सेना की अटूट प्रतिबद्धता और संकट की स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया देने की क्षमता को एक बार फिर दर्शाता है. सेना और स्थानीय अधिकारियों के बीच तालमेल से एक संभावित त्रासदी टल गई.

ये भी पढ़ें: Ashwin Retire from IPL: इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद अश्विन ने IPL को भी कहा अलविदा, फैसले के पीछे बताई ये वजह

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular