Indian Army Recruitment 2025: भारतीय सेना में शामिल होने का सुनहरा मौका है. सेना की तरफ से टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (TGC 142)-जनवरी 2026 के नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है.
Indian Army Recruitment 2025: आवेदन की लास्ट डेट
इंडियन आर्मी की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 मई 2025 तय की गई है. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार अंतिम डेट से पहले जरूर अप्लाई कर दें.
Indian Army Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
भारतीय सेना की इस भर्ती के लिए अविवाहित पुरुष ही आवेदन कर सकते हैं. बीटेक डिग्री धारक या बीटेक फाइनल ईयर के छात्र आवेदन के पात्र होंगे. वहीं आयु सीमा की बात करें तो आयु 20 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
Indian Army Recruitment 2025: पदों का विवरण
भारतीय सेना की विभिन्न इंजीनियरिंग ब्रांचों के स्नातकों के लिए मौका प्रदान करती है. जिसमें सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच में 8 पद, कंप्यूटर साइंस/आईटी के 6 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलीकम्युनिकेशन के 6 पद, मैकेनिकल/एयरोनॉटिकल/इंडस्ट्रियल के 6 पद, इलेक्ट्रिकल/ इंस्ट्रुमेंटेशन के 2 पद, अन्य(आर्किटेक्चर, बायोमेडिकल) के 2 पद पर नियुक्ति की जाएगी.
Indian Army Recruitment 2025: कितनी मिलेगी सैलरी
आईएमए देहरादून में प्रशिक्षण के दौरान प्रतिमाह 56,400 रुपए का स्टाइपेंड मिलेगा, प्रशिक्षण पूरा होने और कमीशन मिलने के बाद आपको 17-18 लाख रुपए प्रतिवर्ष वेतन मिलेगा. इसके अलावा, मुफ्त चिकित्सा कवर, साल में एक बार होम टाउन जाने की मुफ्त सुविधा, CSD कैंटीन और आवास जैसी कई अन्य सुविधाएं मिलेंगी.