Saturday, January 10, 2026
HomePush NotificationIndian Army Jobs 2026: इंडियन आर्मी में अफसर बनने का मौका, लाखों...

Indian Army Jobs 2026: इंडियन आर्मी में अफसर बनने का मौका, लाखों में मिलेगी सैलरी, पढ़ें पूरी डिटेल्स

Indian Army Jobs 2026: भारतीय सेना ने SSC Tech 67th भर्ती के लिए शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत पुरुष और महिला उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इच्छुक अभ्यर्थी joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Indian Army Jobs: भारतीय सेना में शामिल होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. सेना ने (SSC Tech 67th) शॉर्ट सर्विस कमीशन महिला और पुरुष भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आवेदन के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आर्मी टेक्निकल की इस वैकेंसी में महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किया है. साथ ही दोनों के आवेदन विंडो बंद होने की तारीख भी अलग-अलग है.

Indian Army Jobs: आवेदन की लास्ट डेट

भारतीय सेना की इस भर्ती के लिए पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 05 फरवरी 2026 तय की गई है. जबकि महिला कैंडिडेट के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 04 फरवरी 2026 तय की गई है.

Indian Army Jobs: पदों का विवरण

भारतीय सेना के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 380 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें पुरुष के 350 पद, महिला के 30 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

Indian Army Vacancy: आयु सीमा

भारतीय सेना की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष तय की गई है.

Indian Army Vacancy: कितनी मिलेगी सैलरी

भारतीय सेना की इस भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के दौरान 56,100 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे, जबकि लेफ्टिनेंट की पोस्ट पर 17 से 18 लाख रुपए सालाना दिए जाएंगे.

SSC Tech Men 67 Notification 2026

SSC Tech Women 67 Notification 2026

ये भी पढ़ें: Oscar Awards 2026 में भारत का बजा डंका, ‘कांतारा’ और ‘तन्वी द ग्रेट’ समेत ये 4 भारतीय फिल्में बेस्ट पिक्चर की रेस में शामिल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular