Indian Airforce Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. भारतीय वायुसेना ने ग्रुप सी भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके तहत कुल 153 सिविलियन पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में करना होगा.
IAF Group C Recruitment 2025: आवेदन की लास्ट डेट
भारतीय वायुसेना की इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 15 जून 2025 तय की गई है. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार अंतिम डेट से पहले फॉर्म भरकर नीचे दिए गए पते पर भेजें.
IAF Group C Vacancy 2025: पदों का विवरण
भारतीय वायुसेना के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 153 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), हिंदी टाइपिस्ट, कुक, स्टोरकीपर, कारपेंटर, पेंटर और अन्य जैसे कई पद शामिल हैं.
Indian Airforce Recruitment 2025: आयु सीमा
भारतीय वायुसेना की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तय की गई है. वहीं आरक्षित कैटेगेरी के कैंडिडेट को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
IAF Group C Vacancy 2025: शैक्षणिक योग्यता
भारतीय वायुसेना की इस भर्ती में LDC और स्टोर कीपर पदों के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार 12वीं पास होना चाहिए. वहीं ड्राइवर, कुक, पेंटर, कारपेंटर, हाउस कीपिंग आदि पदों के लिए आवेदन करने वाला कैंडिडेट 10वीं पास होना चाहिए और संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा भी जरूरी है.
IAF Group C Vacancy 2025: कैसे होगा चयन
भारतीय वायुसेना की इस भर्ती में कैंडिडेट का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा.
IAF Group C Vacancy 2025: कैसे करें आवेदन
आवेदन पत्र का फॉर्मेंट और पूरा नोटिफिकेशन आप 17-23 मई के रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित भर्ती विज्ञापन में से देख सकते हैं. फॉर्म भरकर सभी जरूरी डॉक्यूमेंट की सेल्फ अटेस्टेड प्रतियों व सेल्फ एड्रेस्ड एनवलप (10 रुपये टिकट लगी हो) के साथ अपना आवेदन पत्र नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा। लिफाफे के ऊपर यह लिखा हो-
कहां भेजें आवेदन
जिस यूनिट व पद के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसी यूनिट को आवेदन भेजें –
एयर ऑफिसर कमांडिंग, एयर फोर्स स्टेशन अर्जन सिंह, पनगढ़, वेस्ट बंगाल-713148
एयर ऑफिसर कमांडिंग, एयर फोर्स स्टेशन, तेजपुर, असम-784104
एयर ऑफिसर कमांडिंग, एयर फोर्स स्टेशन, अंबाला, अंबाला कैंट (हरियाणा), पिन 133001
एयर ऑफिसर कमांडिंग, वायु सेना केंद्रीय लेखा कार्यालय (एएफसीएओ), सुब्रतो पार्क, नई
दिल्ली-110010