Blind Women T20 World Cup: भारत ने टी20 दृष्टिबाधित महिला विश्व कप फाइनल में रविवार को यहां केपी सारा ओवल मैदान में नेपाल को 7 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट विश्व कप का यह पहला आयोजन है.
#WATCH | Colombo | India wins the Women's T20 Cricket World Cup for the Blind 2025 beating Nepal by 7 wickets pic.twitter.com/QSL1iMOKhY
— ANI (@ANI) November 23, 2025
नेपाल की टीम केवल 1 चौका ही लगा सकी
भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए नेपाल को 5 विकेट पर 114 रनों पर रोक दिया और फिर महज 12 ओवरों में 3 विकेट पर 117 रन बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया. भारत का इस मैच पर दबदबा इतना था कि नेपाल की टीम अपनी पारी में केवल एक चौका ही लगा सकी. फुला सरेन नाबाद 44 रनों की पारी के साथ भारत की सर्वोच्च स्कोरर रही. भारत ने इससे पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था, जबकि नेपाल ने शनिवार को दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराया था.
पाकिस्तान की मेहरीन अली रहीं टूर्नामेंट की सबसे सफल बल्लेबाज
सह-मेजबान श्रीलंका शुरुआती चरण के 5 मैचों में सिर्फ एक मैच (अमेरिका के खिलाफ) ही जीत सका. पाकिस्तान की B3 (आंशिक रूप से दृष्टिबाधित) खिलाड़ी मेहरीन अली 6 टीमों के टूर्नामेंट में सबसे सफल बल्लेबाज रही. उन्होंने 600 से अधिक रन बनाए, जिसमें श्रीलंका के खिलाफ 78 गेंदों में खेली गई 230 रनों की पारी भी शामिल है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 133 रनों की पारी खेली थी.




