Sunday, November 23, 2025
HomePush NotificationBlind Women T20 World Cup: भारत ने टी20 दृष्टिबाधित महिला विश्व कप...

Blind Women T20 World Cup: भारत ने टी20 दृष्टिबाधित महिला विश्व कप जीता, फाइनल में नेपाल को 7 विकेट से हराया

Blind Women T20 World Cup: भारत ने पहले टी20 दृष्टिबाधित महिला विश्व कप में नेपाल को फाइनल में 7 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया। भारत ने नेपाल को 5 विकेट पर 114 रन पर रोका, जिसमें नेपाल सिर्फ एक चौका लगा सकी। जवाब में भारत ने 12 ओवर में 3 विकेट पर 117 रन बनाकर जीत दर्ज की।

Blind Women T20 World Cup: भारत ने टी20 दृष्टिबाधित महिला विश्व कप फाइनल में रविवार को यहां केपी सारा ओवल मैदान में नेपाल को 7 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट विश्व कप का यह पहला आयोजन है.

नेपाल की टीम केवल 1 चौका ही लगा सकी

भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए नेपाल को 5 विकेट पर 114 रनों पर रोक दिया और फिर महज 12 ओवरों में 3 विकेट पर 117 रन बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया. भारत का इस मैच पर दबदबा इतना था कि नेपाल की टीम अपनी पारी में केवल एक चौका ही लगा सकी. फुला सरेन नाबाद 44 रनों की पारी के साथ भारत की सर्वोच्च स्कोरर रही. भारत ने इससे पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था, जबकि नेपाल ने शनिवार को दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराया था.

पाकिस्तान की मेहरीन अली रहीं टूर्नामेंट की सबसे सफल बल्लेबाज

सह-मेजबान श्रीलंका शुरुआती चरण के 5 मैचों में सिर्फ एक मैच (अमेरिका के खिलाफ) ही जीत सका. पाकिस्तान की B3 (आंशिक रूप से दृष्टिबाधित) खिलाड़ी मेहरीन अली 6 टीमों के टूर्नामेंट में सबसे सफल बल्लेबाज रही. उन्होंने 600 से अधिक रन बनाए, जिसमें श्रीलंका के खिलाफ 78 गेंदों में खेली गई 230 रनों की पारी भी शामिल है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 133 रनों की पारी खेली थी.

ये भी पढ़ें: Chandigarh Article 240: चंडीगढ़ को लेकर संसद में पेश होने वाले संशोधन विधेयक का भारी विरोध, केजरीवाल और शिअद नेता हरसिमरत कौर ने केंद्र को घेरा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular