Friday, August 15, 2025
HomePush NotificationPM Modi On Independence Day 2025 : 'भारत अब न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं...

PM Modi On Independence Day 2025 : ‘भारत अब न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा’, लाल किले से पीएम मोदी ने PAK को दिया कड़ा संदेश, बोले-‘अब खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे’

PM Modi Speech On Independence Day: देश आज 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. पीएम मोदी ने परंपरा अनुसार लालकिले की प्राचीर से तिरंगा फहराया, इस दौरान उन्होंने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि आज़ादी का यह महापर्व 140 करोड़ संकल्पों का पर्व है. आज़ादी का यह पर्व सामूहिक सिद्धियों का, गौरव का पर्व है.”पीएम मोदी ने पाकिस्तान को सख्त संदेश देते कहा- भारत अब परमाणु धमकियां सहन नहीं करेगा, अब खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे.

‘हमारी सेना ने वो करके दिखाया जो कई दशकों तक कभी नहीं हुआ ‘

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज मुझे लाल किले की प्राचीर से ऑपरेशन सिंदूर के वीर जांबाजों को सलाम करने का अवसर मिला है. हमारे वीर सैनिकों ने दुश्मनों को उनकी कल्पना से परे सजा दी है. 22 अप्रैल को पहलगाम में सीमापार से आतंकियों ने आकर जिस प्रकार का कत्लेआम किया, धर्म पूछकर लोगों को मारा गया. पूरा हिंदुस्तान आक्रोश से भरा हुआ था. ऑपरेशन सिंदूर उसी आक्रोश की अभिव्यक्ति है. हमारी सेना ने वो करके दिखाया जो कई दशकों तक कभी नहीं हुआ था. दुश्मन की धरती पर घुसकर आतंकी मुख्यालयों को मिट्टी में मिला दिया.”

‘किसान हित में राष्ट्र हित में ये समझौता हमें मंजूर नहीं है’

पीएम मोदी सिंधु जल संधि का जिक्र करते हुए कहा-‘भारत ने तय कर लिया है कि खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे. देशवासियों को पता चला है कि सिंधु का समझौता कितना अन्यायपूर्ण है, कितना एकतरफा है. भारत की नदियों से निकलता पानी दुश्मनों के खेत को सींच रहा है. मेरे देश के किसान और धरती पानी के बिना प्यासी है. ये ऐसा समझौता था जिसने पिछले 7 दशक से मेरे देश के किसानों का अकल्पनीय नुकसान किया है. हिंदुस्तान के हक का जो पानी है उस पर अधिकार सिर्फ और सिर्फ हिंदुस्तान का और यहां के किसानों का है. किसान हित में राष्ट्र हित में ये समझौता हमें मंजूर नहीं है.’

‘परमाणु की धमकियों को अब हम सहने वाले नहीं ‘

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमारा देश कई दशकों से आतंक को झेलता आया है. अब हमने एक न्यू नॉर्मल प्रस्थापित किया है. आतंक को और आतंकियों को ताकत देने वालों को अब हम अलग-अलग नहीं मानेंगे. भारत ने तय कर लिया है कि परमाणु की धमकियों को अब हम सहने वाले नहीं है.”

प्रकृति हम सबकी परीक्षा ले रही है: पीएम मोदी

जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में बादल फटने की घटनाओं का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि प्रकृति हम सबकी परीक्षा ले रही है. पिछले कुछ दिनों से प्राकृतिक आपदाएं, भूस्खलन, बादल फटना और ना जाने कितनी आपदाएं हम झेल रहे हैं. पीड़ितों के साथ हमारी संवेदना है. राज्य सरकारें और केंद्र सरकार मिलकर बचाव के काम में जुटी है.”

हम सेमीकंडक्टर पर मिशन मोड पर काम कर रहे: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी लाल किले से कहा, “हमारे देश में 50-60 साल पहले सेमीकंडक्टर की फैक्ट्री का विचार चालू हुआ, आज जो सेमीकडक्टर पूरी दुनिया की ताकत बन गया है. 50-60 साल वे फाइल लटक गई, अटक गई, भटक गई. सेमीकंडक्टर के विचार की भ्रूण हत्या हो गई. हम सेमीकंडक्टर पर मिशन मोड पर काम कर रहे हैं. इस साल के अंत तक भारत में लोगों द्वारा निर्मित मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप्स बाजार में आ जाएंगे.”

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular