नई दिल्ली। भारत इस सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी में आठवें ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और द. अफ्रीका) अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा सम्मेलन की मेजबानी करेगा। इस कार्यक्रम में 600 से अधिक प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) की अध्यक्ष रवनीत कौर ने मंगलवार को यहां पत्रकारों को बताया कि सम्मेलन में तीन पूर्ण और चार ब्रेकआउट सत्र होंगे। सम्मेलन का प्राथमिक उद्देश्य सहयोग को बढ़ावा देना और ज्ञान को साझा करना है।
कौर ने कहा कि सम्मेलन में 600 से अधिक प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। डिजिटल अर्थव्यवस्था और बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा परिदृश्य विकसित हुआ है।