Sunday, September 28, 2025
HomePush NotificationIND vs PAK Final: एशिया कप में आज भारत पाकिस्तान के बीच...

IND vs PAK Final: एशिया कप में आज भारत पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, जानें मैच से जुड़ी जरूरी डिटेल्स

IND vs PAK Asia Cup 2025 Final: भारत और पाकिस्तान के बीच आज दुबई में एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया अब तक अपराजित रही है और 6 मैचों में लगातार जीत दर्ज की है।

IND vs PAK Asia Cup 2025 Final: एशिया कप का फाइनल आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. ये खिताबी मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत ने इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं हारा है. टीम इंडिया 6 मैच में लगातार 6 जीत दर्ज पूरी तरह लय में नजर आ रही है. भारतीय टीम दुबई में पाकिस्तान को हराकर देकर 9वीं बार एशिया कप जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 2 बार भिड़ंत हो चुकी है. ग्रुप-स्टेज मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी, जबकि सुपर-4 मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी.

एशिया कप फाइनल में पहली बार भारत-पाकिस्तान आमने सामने

एशिया कप के इतिहास में 41 साल बाद वह पल आ गया है जिसका इंतजार क्रिकेट प्रेमियों को लंबे समय से था. यह पहली बार है जब दोनों टीमें फाइनल में आमने सामने होंगी. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 1984 में हुई थी, लेकिन पिछले 16 संस्करणों में भारत और पाकिस्तान कभी भी खिताबी मुकाबले में आमने-सामने नहीं आए। आखिरी बार जब ये दोनों टीमें किसी टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ी थीं, तो वो 18 जून 2017 का दिन था. यह ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल मुक़ाबला था. लंदन के ओवल मैदान में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों के भारी अंतर से हराया था.

भारतीय टीम- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

पाकिस्‍तान टीम- सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा।

ये भी पढ़ें: Leh Curfew Update: लेह शहर में 5वें दिन भी कर्फ्यू जारी, प्रतिबंधों में ढील को लेकर उपराज्यपाल आज ले सकते फैसला

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular