Wednesday, December 25, 2024
HomeT20 World CupIND Vs Aus, T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में...

IND Vs Aus, T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा भारत,इस टीम से भिड़ेगी टीम इंडिया,जानें कब होगा मुकाबला

ग्रॉस आइलेट (सेंट लूसिया),भारत ने सुपर 8 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है.कप्तान रोहित शर्मा के तूफानी अर्धशतक और अर्शदीप सिंह की अगुवाई में गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया,भारत सुपर 8 के अपने तीनों मैच जीतकर 6 अंक के साथ शीर्ष पर रहा और सेमीफाइनल में 27 जून को इंग्लैंड से भिड़ेगा.ग्रुप एक से अब भी ऑस्ट्रेलिया,अफगानिस्तान और बांग्लादेश तीनों के पास अंतिम 4 के लिए क्वालीफाई करने का मौका है.

सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगा भारत

भारत सुपर 8 के अपने तीनों मैच जीतकर 6 अंक के साथ शीर्ष पर रहा और सेमीफाइनल में 27 जून को इंग्लैंड से भिड़ेगा.ग्रुप एक से अब भी ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश तीनों के पास अंतिम 4 के लिए क्वालीफाई करने का मौका है.

कैसी रही ऑस्ट्रेलिया की पारी

भारत के 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (76 रन, 43 गेंद, 9 चौके, 4 छक्के) के अर्धशतक और उनके कप्तान मिशेल मार्श (37) के साथ दूसरे विकेट की 81 और ग्लेन मैक्सवेल (20) के साथ तीसरे विकेट की 41 रन की साझेदारी के बावजूद 7 विकेट पर 181 रन ही बना सका.भारत की तरफ से अर्शदीप ने 37 रन देकर 3 जबकि कुलदीप यादव ने 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए.अक्षर पटेल (21 रन पर एक विकेट) और जसप्रीत बुमराह (29 रन पर एक विकेट) ने भी एक-एक विकेट हासिल किया.

कैसी रही टीम इंडिया की पारी

रोहित ने इससे पहले 41 गेंद में 7 चौकों और 8 छक्कों से 92 रन की तेजतर्रार पारी खेली जिससे भारत ने 5 विकेट पर 205 रन का मौजूदा टूर्नामेंट का अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया.उन्होंने ऋषभ पंत (15) के साथ दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 38 गेंद में 87 रन की साझेदारी की.सूर्यकुमार यादव (31), शिवम दुबे (28) और हार्दिक पंड्या (नाबाद 27) ने भी उपयोगी पारियां खेली.रविंद्र जडेजा ने अंतिम ओवर में कमिंस पर छक्के के साथ टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया.

ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी

ऑस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाजों मिशेल स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस ने दो-दो विकेट चटकाए लेकिन दोनों काफी महंगे साबित हुए.स्टार्क ने 45 जबकि स्टोइनिस ने 56 रन लुटाए. जोश हेजलवुड ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 14 रन देकर एक विकेट चटकाया. पैट कमिंस ने भी 4 ओवर में 48 रन खर्च किए जबकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.

Australia’s wicket keeper Matthew Wade, center left, celebrates taking the catch to dismiss India’s Suryakumar Yadav, left, during an ICC Men’s T20 World Cup cricket match at Darren Sammy National Cricket Stadium in Gros Islet, Saint Lucia, Monday, June 24, 2024. AP/PTI(PTI06_24_2024_000444B)
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments