Sunday, January 19, 2025
Homeखेल-हेल्थIND Vs ENG Test : इंग्लैण्ड ने जीता हैदराबाद टेस्ट, भारत को...

IND Vs ENG Test : इंग्लैण्ड ने जीता हैदराबाद टेस्ट, भारत को 28 रनों से हराया, डेब्यू स्पिनर हार्टले ने लिए टीम इंडिया के 7 विकेट, पहली पारी में बढ़त लेकर भी फिसड्‌डी साबित हुआ भारत, मेहमान 1-0 से आगे

हैदराबाद। पांच टेस्ट मैचों की शृंखला का पहला मैच रविवार को इंग्लैण्ड के नाम रहा। पहले टेस्ट मैच के चाैथे दिन खेल समाप्ति के आखिरी ओवर में इंग्लैण्ड ने भारत के सभी 10 विकेटों को झटक लिया और मुकाबला 28 रनों से जीता। जीत के साथ इंग्लिश टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। दूसरा टेस्ट 2 फरवरी से विशाखापट्‌टरम में खेला जाएगा। टेस्ट की दूसरी पारी में मिले 231 रन के लक्ष्य को भारत हासिल नहीं कर पाया और पूरी टीम 202 रन बनाकर आउट हो गई। टीम की ओर से सर्वाधिक रन कप्तान रोहित शर्मा ने 39 रन बनाए। रविचंद्रन अश्विन और केएस भरत ने 28-28 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से डेब्यू कर रहे टॉम हार्टले ने 7 विकेट लिए। पिछले 10 सालों में भारत 4 में 3 बार चौथी पारी में 200 रनों से ज्यादा का लक्ष्य पाने में नाकाम साबित हुआ।

Hyderabad: England’s Ben Stokes and teammates celebrates the wicket of India’s Ravindra Jadeja during the fourth day of the first Test cricket match between India and England, at Rajiv Gandhi International Stadium in Hyderabad, Sunday, Jan. 28, 2024. (PTI Photo/Shailendra Bhojak)(PTI01_28_2024_000212B)

भारत में 2013 के बाद किसी भी टीम ने 200 से ज्यादा रन का टारगेट सक्सेसफुली चेज नहीं किया। भारत ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथी पारी में 158 रन बनाकर मैच जीता था। तब से कोई भी टीम आखिरी पारी में इससे बड़ा टारगेट हासिल नहीं कर सकी। पिछले 11 साल में भारत के मैदानों पर टेस्ट में चौथी पारी का सबसे बड़ा स्कोर भी 299 रन रहा। श्रीलंका ने 2017 में ये स्कोर बनाया, तब मुकाबला ड्रॉ रहा था। इसके अलावा भी चौथी पारी में 3 ही बार 200 से ज्यादा रन बने सके, लेकिन तीनों बार टीमें ऑलआउट हुईं और उन्हें मुकाबला गंवाना पड़ा।

Hyderabad: England’s Ben Foakes and Ollie Pope appeal unsuccessfully during the fourth day of the first Test cricket match between India and England, at Rajiv Gandhi International Stadium in Hyderabad, Sunday, Jan. 28, 2024. (PTI Photo/Shailendra Bhojak)(PTI01_28_2024_000231B)

इससे पहले इंग्लैंड ने चौथे दिन की शुरुआत 316/6 के स्कोर से की और दूसरी पारी में 420 रन बनाकर भारत को जीत के लिए 231 रन का टारगेट दिया। ओली पोप ने 196 रन की पारी खेली। भारत ने पहली पारी में 436 रन और इंग्लैंड ने इंग्लैंड ने 246 बनाए थे। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान बेन स्टोक्स के 70 रनों के चलते टीम 246 रन बनाने में सफल रही। भारत के लिए रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने तीन-तीन विकेट लिए। भारत ने इसके जवाब में 436 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 80, लोकेश राहुल ने 86 और रवींद्र जडेजा ने 87 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने चार और हार्टले, रेहान ने दो-दो विकेट लिए। इंग्लैंड की दूसरी पारी में ओली पोप ने 196 और बेन डकेट ने 47 रन बनाए। भारत के बुमराह ने चार और अश्विन ने तीन विकेट लिए। इंग्लैंड की टीम 420 रन बनाने में सफल रही और भारत के सामने 231 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह फेल रहे। सबसे ज्यादा 39 रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए। 28 रन बनाने वाले अश्विन और भरत टीम के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर थे। इंग्लैंड के टॉम हार्टले ने सात विकेट लिए और टीम की जीत में सबसे अहम योगदान दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments