Saturday, September 21, 2024
Homeताजा खबरIndia vs Bangladesh 1st Test, Day 3: गिल और पंत की शतकीय...

India vs Bangladesh 1st Test, Day 3: गिल और पंत की शतकीय साझेदारी, भारत ने दिया 515 रनों का बड़ा लक्ष्य

भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर, गुरुवार से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शुरू हुआ। आज इस मुकाबले का तीसरा दिन है। मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रनों का टारगेट दिया है।

बता दें कि तीसरे दिन लंच के बाद भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 287 रन बनाकर घोषित कर दी। भारत को दूसरी पारी में पहला झटका तीसरे ही ओवर में लग गया, जब कप्तान रोहित शर्मा तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद की गेंद पर जाकिर हसन को कैच थमा बैठे। रोहित ने 5 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल, तेज गेंदबाज नाहिद राणा की बॉल पर विकेटकीपर लिटन दास के हाथों लपके गए।

भारत का तीसरा विकेट भी जल्द ही गिर गया। विराट कोहली 17 रनों के निजी स्कोर पर अपना विकेट खो बैठे। कोहली स्पिन गेंदबाज मेहदी हसन मिराज की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। कोहली ने 37 गेंदों का सामना किया और जिसमें दो चौके शामिल रहे। इसके बाद शुभमन गिल और ऋषभ पंत की जोड़ी क्रीज पर जम गई। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 167 रनों की साझेदारी हुई।

Chennai: India’s Rishabh Pant and Shubman Gill run between the wickets on the third day of the first test cricket match between India and Bangladesh, at the MA Chidambaram Stadium, in Chennai, Saturday, Sept. 21, 2024. (PTI Photo/R Senthilkumar) (PTI09_21_2024_000061B)

ऋषभ पंत ने 128 गेंदों का सामना करते हुए 109 रन बनाए। यह उनके टेस्ट करियर का छठा शतक रहा। पंत के आउट होने के कुछ देर बाद शुभमन गिल ने भी शतक पूरा कर लिया। शुभमन 119 रन बनाकर नाबाद लौटे। शुभमन ने अपनी पारी में 10 चौके और चार छक्के लगाए। शुभमन के टेस्ट करियर का यह पांचवां शतक रहा। केएल राहुल 22 रनों पर नाबाद रहे।

Chennai: India’s Shubman Gill celebrates his century on the third day of the first test cricket match between India and Bangladesh, at the MA Chidambaram Stadium, in Chennai, Saturday, Sept. 21, 2024. (PTI Photo/R Senthilkumar) (PTI09_21_2024_000093B)

बता दें, भारत ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी बांग्लादेशी टीम अपनी पहली पारी में 149 रनों पर स‍िमट गई। इस तरह भारत को पहली पारी में 227 रनों की लीड म‍िली थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments