Sunday, January 19, 2025
Homeताजा खबरIND Vs AUS T-20 Series : टीम इंडिया ने 4-1 से किया...

IND Vs AUS T-20 Series : टीम इंडिया ने 4-1 से किया सफाया, हमारी युवा ब्रिगेड ने ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्ड कप फाइनल का हिसाब किया चुकता

बेंगलुरु। भारत ने ऑस्ट्रेलिया से पांच टी-20 मैचों की सीरीज 4-1 से जीत ली। सीरीज के आखिरी मुकाबले में रविवार को छह रन से जीत हासिल की। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 160 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 154 रन बना सकी। भारत के लिए मुकेश कुमार ने 3 विकेट लिए। अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई को 2-2 विकेट मिले। श्रेयस अय्यर ने 53 रन बनाए। बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया पहली बार टी-20 मुकाबला हारा, यहां टीम ने 3 टी-20 जीते हैं।

Bengaluru: Australian batters Ben McDermott and Tim David run between the wickets during the 5th T20I cricket match between India and Australia, at M. Chinnaswamy Stadium, in Bengaluru, Sunday, Dec. 3, 2023. (PTI Photo/Shailendra Bhojak)(PTI12_03_2023_000377B)

अर्शदीप ने आखिरी ओवर में 9 रन बचाए

ऑस्ट्रेलिया को आखिरी 6 गेंदों पर जीत के 10 रन की जरूरत थी। अर्शदीप सिंह ने कंगारू टीम के कप्तान मैथ्यू वेड को पहली गेंद बाउंसर फेंकी। अगली गेंद यॉर्कर रही, जिस पर कोई रन नहीं बना और तीसरी गेंद पर वेड लॉन्ग ऑन पोजिशन पर कैच हो गए। चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर 1-1 रन बना और ऑस्ट्रेलिया 6 रन से करीबी मुकाबला हार गया। अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ओवर में 14 रन दिए, लेकिन आखिरी 3 ओवर में 24 ही रन खर्चे। उन्हें बेन मैक्डरमॉट और मैथ्यू वेड के अहम विकेट भी मिले।

श्रेयस ने फिफ्टी लगाई, भारत का स्कोर 160/8

श्रेयस अय्यर ने 53 रन की पारी खेली। उन्होंने टी-20 करियर की 8वीं फिफ्टी जमाई। अय्यर के अलावा, जितेश शर्मा ने 24 और अक्षर पटेल ने 31 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया से बेन ड्वारशस और जेसन बेहरनडर्फ को 2-2 विकेट मिले।

रुतुराज ने हासिल की खास उपलब्धि

दाएं हाथ के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने इस मुकाबले के दौरान एक खास उपलब्धि अपने नाम की। रुतुराज (223 रन) भारत की ओर से द्विपक्षीय टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (231 रन, बनाम इंग्लैंड, 2021) इस सूची में पहले नंबर पर हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (224 रन, बनाम न्यूजीलैंड, 2020) का कब्जा है।

Bengaluru: Indian bowler Ravi Bishnoi celebrates the wicket of Australian batter Travis Head during the 5th T20I cricket match between India and Australia, at M. Chinnaswamy Stadium, in Bengaluru, Sunday, Dec. 3, 2023. (PTI Photo/Shailendra Bhojak)(PTI12_03_2023_000364B)

बिश्नोई ने रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवाया नाम

रवि बिश्नोई ने द्विपक्षीय टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में भारत की ओर से संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने की विशेष उपलब्धि हासिल की। उन्होंने इस सीरीज में 18.22 की औसत और 8.47 की इकॉनमी रेट से कुल 9 विकेट हासिल किए। रवि के अलावा रविचंद्रन अश्विन (9 विकेट, बनाम श्रीलंका, 2016) भी संयुक्त रूप से यह रिकॉर्ड साझा करते हैं। इसके अलावा रवि लगातार 10 टी-20 मैचों में विकेट लेने वाले पहले भारतीय स्पिनर भी बने।

घर में लगातार 14वीं टी-20 सीरीज जीत

भारत ने इस सीरीज में जीत दर्ज करने के साथ ही घरेलू मैदान पर चले आ रहे अपने अजेय रिकॉर्ड को और मजबूत कर लिया। यह भारत की घर में लगातार 14वीं टी-20 सीरीज जीत रही। इस मामले में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया (8) है।

चाहर की जगह अर्शदीप, एलिस को भी मौका

दोनों टीमें एक-एक बदलाव के साथ उतरी। तेज गेंदबाज दीपक चाहर की जगह अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम में क्रिस ग्रीन की जगह नाथन एलिस को मौका मिला।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments