मोहाली। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में पांच विकेट से हरा दिया। मोहाली में खेले गए वनडे में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में सभी 10 विकेट गंवाकर 276 रन बनाए। डेविड वॉर्नर ने 52, जोश इंग्लिस ने 45 और स्टीव स्मिथ ने 41 रन की पारी खेली। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने पांच विकेट लिए। जवाब में ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 142 रन जोड़े। ऋतुराज ने 71 रन और शुभमन गिल ने 74 रन की पारी खेली। वहीं, सूर्यकुमार यादव 50 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान केएल राहुल ने 58 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने 49वें ओवर में शॉन एबॉट की गेंद पर छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। भारत ने मोहाली में 1996 के बाद पहली बार यानी 27 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में जीत हासिल की है.
सूर्यकुमार की तीसरी फिफ्टी
सूर्यकुमार यादव ने वनडे करियर की तीसरी फिफ्टी जमाई। उन्होंने 49 बॉल पर 50 रन बनाए। उन्होंने 102.04 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। सूर्या की पारी में 5 चौके और एक छक्का शामिल रहा।
वनडे रैंकिंग में टॉप पर भारत
ऑस्ट्रेलिया पर मिली इस जीत के साथ ही भारतीय टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई है। लेकिन दशमलव में पाकिस्तान आगे था। इस मैच से पहले भारत और पाकिस्तान दोनों के 115-115 रेटिंग पॉइंट थे। लेकिन इस जीत के बाद भारतीय टीम 116 पॉइंट के साथ टॉप पर पहुंच गई है। 111 पॉइंट के साथ ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया की यह वनडे में लगातार चौथी हार है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका में टीम को लगातार तीन हार मिली थी। वनडे के साथ ही भारत टेस्ट और टी20 की रैंकिंग में भी पहले नंबर पर है।
गिल की 37 बॉल पर फिफ्टी
भारतीय ओपनर शुभमन गिल ने वनडे करियर की 9वीं फिफ्टी जमाई। उन्होंने महज 37 बॉल पर हाफ सेंचुरी पूरी की। गिल ने 63 बॉल पर 74 रनों की पारी खेली। उन्होंने 117.46 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।