Wednesday, November 6, 2024
HomeNational NewsIndia vs Australia 2nd odi 2023: भारत ने ऑस्ट्रेलिया से सीरीज जीती

India vs Australia 2nd odi 2023: भारत ने ऑस्ट्रेलिया से सीरीज जीती

इंदौर। शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के शतकों के बाद स्पिनरों के कमाल से भारत ने रविवार को यहां बारिश से प्रभावित दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस पद्धति से 99 रन से हराकर तीन मैचों की शृंखला में 2-0 से अजेय बढत बनाई।

भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद पांच विकेट पर 399 रन का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जब नौ ओवर में दो विकेट पर 56 रन बनाए थे तभी बारिश आ गई। बारिश थमने के बाद ऑस्ट्रेलिया के सामने डकवर्थ लुईस पद्धति के अनुसार 33 ओवर में 317 रन बनाने का लक्ष्य रखा गया, लेकिन उसकी टीम 28.2 ओवर में 217 रन बनाकर आउट हो गई। गिल ने 97 गेंदों पर चार छक्कों और छह चौकों की मदद से 104 रन बनाए जबकि अय्यर ने 90 गेंद पर 105 रन की पारी खेली जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल हैं। कप्तान राहुल (38 गेंद पर 52 रन, तीन चौके, तीन छक्के) और सूर्यकुमार (37 गेंद पर नाबाद 72 रन, छह चौके, छह छक्के) ने अर्धशतक बनाकर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचने में अपना अहम योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कैमरन ग्रीन ने दो विकेट लिए लेकिन इसके लिए उन्होंने 103 रन खर्च किए। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों में डेविड वार्नर ने 53 रन बनाकर अपनी फॉर्म बरकरार रखी, लेकिन वह सीन एबॉट (36 गेंद पर 54 रन, चार चौके, पांच छक्के) और जोश हेजलवुड (16 गेंद पर 23) थे जिन्होंने अपनी लप्पेबाजी से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 41 रन देकर तीन विकेट लिए और अक्षर पटेल के फिट नहीं हो पाने की स्थिति में विश्व कप टीम में जगह बनाने के लिए अपना दावा मजबूत किया। रविंद्र जडेजा ने 42 रन देकर तीन जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने 56 रन देकर दो विकेट लिए।

Indore: India’s Ishan Kishan, Shubman Gill and Ravindra Jadeja after win during the second ODI cricket match between India and Australia, at Holkar Stadium in Indore, Sunday, Sept. 24, 2023. (PTI Photo/Arun Sharma) (PTI09_24_2023_000492B)

राहुल-सूर्या ने भी जमाई फिफ्टी

सूर्यकुमार यादव ने लगातार दूसरे मैच में फिफ्टी जमाई। यह सूर्या की चौथी वनडे हाफ सेंचुरी है। उन्होंने नाबाद 72 रनों की पारी खेली। उन्होंने 37 बॉल पर 194.59 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। सूर्या की पारी में 6 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। कप्तान केएल राहुल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने वनडे करियर का 15वां अर्धशतक जमाया। राहुल 52 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 38 बॉल पर 136.84 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

Indore: Indian and Australian players meet after the second ODI cricket match, at Holkar Stadium in Indore, Sunday, Sept. 24, 2023. (PTI Photo/Arun Sharma) (PTI09_24_2023_000491B)

गिल ने इस साल जड़ा पांचवां शतक

शुभमन गिल का इस साल यह पांचवां शतक है। वह एक कैलेंडर ईयर में पांच या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले सातवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और शिखर धवन यह कारनामा कर चुके हैं। कोहली ने चार तो रोहित ने तीन बार यह कारनामा किया है। वहीं सचिन तेंदुलकर सिर्फ दो बार ही ऐसा कर सके।

Indore: India’s Ishan Kishan and Shubman Gill after win during the second ODI cricket match between India and Australia, at Holkar Stadium in Indore, Sunday, Sept. 24, 2023. (PTI Photo/Arun Sharma) (PTI09_24_2023_000494B)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बना रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में शतक लगाने वाले शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने दूसरे विकेट के लिए कुल 200 रनों की साझेदारी की। ये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए खेलते हुए वनडे में चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है। इस मामले में अय्यर और गिल ने सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण की जोड़ी को पीछे छोड़ा है। जिन्होंने इंदौर में ही 2001 में 199 रन की पार्टनरशिप की थी।कंगारू टीम में तीन बदलाव हुए हैं, जबकि भारतीय टीम एक बदलाव के साथ उतरी है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments