बेंगलुरु। टी-20 क्रिकेट इतिहास का सबसे रोमांचक मुकाबला बुधवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। यह मुकाबला इतना रोचक रहा कि दो सुपर ओवर तक गया। इसमें टीम इंडिया ने बाजी मारी। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 212 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 121 रन की पारी खेली। जवाब में अफगानिस्तान ने भी 20 ओवर में 6 विकेट पर 212 रन बना लिए।
पहले सुपर ओवर में अफगानी टीम ने भारत को जीत के लिए 17 रन का टारगेट दिया था और भारतीय टीम ने 16 रन बना लिए। ऐसे में पहला सुपर ओवर बराबरी पर छूटा। विजेता का फैसला दूसरे सुपर ओवर में हुआ। इसमें भारत ने मेहमान टीम को 11 रन का टारगेट दिया, लेकिन अफगानी टीम ने एक रन बनाने में दो विकेट गंवा दिए। इस तरह भारत ने रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल कर ली। इस जीत से भारत ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। याद दिला दें कि यह टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत की पहले आखिरी टी-20 सीरीज है।
आखिरी ओवर में अफगानिस्तान ने बनाए 18 रन
अफगानिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रनों की जरूरत थी। मुकेश कुमार ने भारत के लिए आखिरी ओवर किया। इस ओवर में टीम ने 18 रन बना कर मैच टाई कर दिया। पहली बॉल पर चौका पड़ा। फिर 1 डॉट बॉल के बाद एक वाइड हो गई। तीसरी बॉल पर 2 रन बने और फिर चौथी बॉल पर गुलबदीन ने छक्का लगा दिया। आखिरी 2 गेंद पर दोनों बैटर्स ने दौड़कर 2-2 रन लिए।
भारत ने सिर्फ 22 रन पर गंवाए 4 विकेट
महज 22 रनों पर 4 विकेट गिरने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने संभल और समझदारी के साथ बल्लेबाजी की और अंत तक नाबाद लौटे। दोनों के बीच 190 रनों की मजबूत साझेदारी हुई। कप्तान रोहित शर्मा ने अपना 5 वां शतक पूरा किया। वे 121 रन बनाकर नाबाद रहे तो रिंकू 69 रनों पर नॉट आउट रहे। रोहित ने अपनी पारी के दौरान महज 69 बॉलों में जहां 11 चौके और 8 छक्के जड़े, वहीं रिंकू ने 39 गेंदों की पारी में 6 छक्के और 2 चौके लगाए।
इसमैच में कोहली और सैमसन का नहीं खुला खाता
इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत के कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने को उतरे, लेकिन तीसरे ही ओवर में यशस्वी महज 4 रन बनाकर तो विराट कोहली पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गए। इसके बाद अगले ओवर में सैमसन को भी चलता कर दिया। तीनों विकेट फरीद अहमद ने लिए। चौथे ओवर में उमरजई ने शिवम दुबे को 1 रन पर चलता कर दिया। पॉवर प्ले में भारत का लंबे समय बाद यह कम स्कोर रहा।
इसी साल जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम का आखिरी टी-20 मुकाबला है। इसके बाद टीम इंडिया कोई टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलेगी। इंग्लैड से शृंखला के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में भारतीय टीम के खिलाड़ी खुद को टी-20 मुकाबलों के लिए तैयार करेंगे। आखिरी मैच में कोच द्रविड़ और कप्तान रोहित अपने सभी विकल्पों को आजमा रहे हैं।
बेंगलुरु में होने वाले मैच में भारत ने अपनी प्लेइंग 11 में तीन बदलाव किए। विकेट कीपर संजू सैमसन, तेज गेंदबाज आवेश खान और स्पिनर कुलदीप यादव की टीम में वापसी हुई है। वहीं, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह को इस मैच में आराम दिया गया है। अफगानिस्तान के प्लेइंग-11 में भी कुछ बदलाव हुए हैं। नवीन उल हक, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी को प्लेइंग-11 से बाहर किए गया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, आवेश खान।
अफगानिस्तान: इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, मोहम्मद सलीम सफी, फरीद अहमद मलिक।