Saturday, November 16, 2024
Homeताजा खबरIND Vs AFG T-20 : पहले मैच में टीम इंडिया ने 6...

IND Vs AFG T-20 : पहले मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की, शिवम दूबे की विस्फोटक पारी से जीता भारत, अगला मुकाबला 14 को इंदौर में

मोहाली। भारत ने शिवम दूबे (नाबाद 60 रन) की करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी से गुरुवार को यहां पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले में अफगानिस्तान पर छह विकेट की आसान जीत से तीन मैच की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी अनुभवी मोहम्मद नबी और युवा अजमतुल्लाह ओमरजई के बीच 43 गेंद में 68 रन की साझेदारी से अफगानिस्तान ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद पांच विकेट पर 158 रन बनाए थे। पर यह लक्ष्य इतना बड़ा नहीं था और भारत ने 17.3 ओवर में चार विकेट पर 159 रन बनाकर जीत हासिल की।

एशियाई खेलों के बाद अपना पहला टी20 खेल रहे दूबे और तिलक वर्मा (22 गेंद में 26 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 29 गेंद में 44 रन जोड़े जिससे भारत ने चार ओवर में सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवाने के बावजूद लय हासिल की।

पारी की दूसरी ही गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा गफलत का शिकार हुए जिनकी 14 महीने बाद टी20 टीम में वापसी हुई। रोहित ने एक रन लेने के लिए शुभमन गिल (23 रन) को पुकारा लेकिन वह मिड ऑफ पर देख रहे थे और उन्होंने रोहित को भागते हुए नहीं देखा। गिल अपनी क्रीज पर खड़े रहे और फिर रोहित भी उनकी तरफ पहुंच गये। विकेटकीपर ने थ्रो लेकर आसान रन आउट किया। इसके बाद रोहित अपनी नाराजगी छिपा नहीं सके।

गिल (12 गेंद, पांच चौके) चौथे ओवर में मुजीबुर रहमान की गेंद का शिकार हो गये। नीची गेंद को खेलने की कोशिश में गिल आगे आये और विकेटकीपर को स्टंपिंग का मौका मिला।

दूबे और तिलक वर्मा की साझेदारी अजमतुल्लाह ओमरजई ने तोड़ी। भारत में वनडे विश्व कप में अपनी हरफनमौका काबिलियत से प्रभावित करने वाले ओमरजई की गेंद को डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग में उठाने की कोशिश में गुलबदीन नईब को कैच देकर आउट हुए। नईब को रोशनी के कारण गेंद देखने में परेशानी हुई और कैच लपकने के लिए वह आगे आकर एक कदम पीछे गये और सही समय पर हाथ उठाये। भारत ने 72 रन पर तीसरा विकेट गंवाया।

चोटिल हार्दिक पंड्या के बैकअप के तौर पर शामिल हुए दूबे ने इस दौरान नबी पर डीप मिडविकेट के ऊपर और नवीनुल हकपर डीप बैकवर्ड स्क्वायर पर छक्का जड़ा।

उन्होंने मैच का अंत सीधे छक्का और फिर फाइन लेग पर चौका जड़कर शानदार तरीके से किया।

जितेश शर्मा (20 गेंद में 31 रन) ने भी अच्छा योगदान दिया और दूबे के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 45 रन की भागीदारी की। उनके जाने के बाद रिंकू सिंह (नौ गेंद में नाबाद 16 रन) ने दूबे के साथ नाबाद 42 रन की साझेदारी कर मैच खत्म कराया।

इससे पहले भारत के पावरप्ले में दबदबे के बाद नबी (27 गेंद में 42 रन) और ओमरजई (22 गेंद में 29 रन) ने चौथे विकेट के लिए साझेदारी निभाकर अपनी टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभायी।

भारत ने पीसीए स्टेडियम में शीतलहर के बीच 10 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 57 रन कर दिया था।

सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज (28 गेंद में 23 रन) और कप्तान इब्राहिम जदरान (22 गेंद में 25 रन) पावरप्ले में केवल चार बाउंड्री ही लगा सके।

मैच शुरू होने में कुछ मिनट का विलंब हुआ क्योंकि साइटस्क्रीन से चमचमाती नीली रोशनी से गुरबाज का ध्यान भंग हो रहा था।

तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने मेडन ओवर से पारी की शुरूआत की जिसके बाद चौथे ओवर से ही स्पिनरों को गेंदबाजी पर लगा दिया गया।

अक्षर पटेल ने भारत के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की और चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट झटके।

गुरबाज ने पटेल की गेंद पर छक्का जड़ा और इस गेंदबाज ने अगली ही गेंद पर उन्हें स्टंप आउट करा दिया।

इब्राहिम जदरान आउट हुएने वाले दूसरे खिलाड़ी रहे जो शिवम दूबे की गेंद को स्मैश करने के प्रयास में कवर में सीधे कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट हुए। यह उनके पहले स्पैल की दूसरी ही गेंद थी।

रहमत शाह ने अफगानिस्तान के लिए 106 वनडे खेलने के बाद अपना टी20 पदार्पण किया लेकिन पटेल की गेंद पर बोल्ड हो गये।

अफगानिस्तान को साझेदारी की जरूरत थी जो अनुभवी नबी ने ओमरजई के साथ मिलकर बनायी।

शीर्ष क्रम स्ट्राइक रोटेट करने में जूझ रहा था लेकिन नबी और ओमरजई ने दिखाया कि टी20 पारी को आगे कैसे बढ़ाया जाये।

दोनों ने रवि बिश्नोई और मुकेश कुमार को निशाना बनाया।

नबी ने मुकेश पर लगातार छक्के जड़े। उन्होंने पहले एक्स्ट्रा कवर पर और फिर मिड विकेट पर दूसरा छक्का जमाया।

नजीबुल्लाह जदरान (11 गेंद में नाबाद 19 रन) और करीम जनत (पांच गेंद में नाबाद 09 रन) ने स्कोर 150 रन के पार कराया।

भारत ने मोहाली की कड़कड़ाती सर्दी में तीन कैच छोड़े। यशस्वी जायसवाल ‘ग्रोइन’ चोट के कारण चयन के लिए अनुपलब्ध थे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने पहले ही ओवर में कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया। वे शून्य के स्कोर पर रन आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद तिलक वर्मा क्रीज पर आए। वहीं, ओपनर शुभमन गिल दूसरे छोर पर खेल रहे हैं। आज के मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल पारी की शुरुआत की। यशस्वी जायसवाल को मांसपेशियों में खिचाव की वजह से आराम दिया गया।

Mohali: India’s and Afghanistan’s players stand for the national anthem at the start of the first T20I cricket match between India and Afghanistan, in Mohali, Thursday, Jan. 11, 2024. (PTI Photo/Kamal Kishore)(PTI01_11_2024_000247B)

दो पेसर के साथ उतरी भारतीय टीम

भारतीय टीम तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरी है। प्लेइंग इलेवन में अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार के रूप में एक लेफ्ट आर्म और एक राइट आर्म पेसर है। तीन स्पिनर में रवि बिश्नोई के साथ वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल है। दूसरी ओर, रहमत शाह अफगानिस्तान की ओर से डेब्यू मैच खेल रहे हैं। वे अफगान टीम से 30 या इससे ज्यादा की उम्र में डेब्यू करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। टॉस के दौरान कमेंटेटर मुरली कार्तिक ने जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से प्लेइंग इलेवन में शामिल खिलाड़ियों के नाम पूछे तो रोहित शर्मा अपने खिलाड़ियों के नाम भूल गए और हंसते हुए कहा कि टॉस के बाद बताऊंगा। रोहित के बाद इब्राहिम जादरान के साथ भी ऐसा ही हुआ।

राशिद खान तीन मैचों की सीरीज से बाहर, लेकिन स्टेडियम पहुंचे

अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं। एक दिन पहले टीम के कप्तान इब्राहिम जादरान ने बताया था कि राशिद की पीठ की चोट उबर आई है। राशिद ने पिछले महीने अपनी पीठ की सर्जरी कराई थी। लेकिन वे मैच को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहे।

प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्वोई, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार।

अफगानिस्तान : इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), रहमत शाह, अजमतुल्लाह ओमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, गुलबदीन नायब, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी और मुजीब उर रहमान।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments