Friday, October 31, 2025
HomePush NotificationIndia America Defence Deal: भारत और अमेरिका के हुई बीच 10 साल...

India America Defence Deal: भारत और अमेरिका के हुई बीच 10 साल की डिफेंस डील, राजनाथ सिंह बोले-‘एक नए युग की शुरुआत’

India America Defence Deal: भारत और अमेरिका ने शुक्रवार को 10 वर्ष के एक रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए. यह समझौता कुआलालंपुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उनके अमेरिकी समकक्ष पीटर हेगसेथ के बीच हुई बैठक में किया गया. राजनाथ सिंह ने इसे दोनों देशों के बीच बढ़ते रणनीतिक सामंजस्य का संकेत बताया. यह समझौता ऐसे समय पर हुआ है जब अमेरिका द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत शुल्क (टैरिफ) लगाने के बाद दोनों देशों के बीच संबंध तनावपूर्ण हैं.

‘मजबूत रक्षा सहयोग में एक नए युग की शुरुआत करेगा’

राजनाथ सिंह ने हेगसेथ के साथ बातचीत के बाद सोशल मीडिया एक पोस्ट में कहा, ‘हमने 10 साल के लिए ‘यूएस-इंडिया मेजर डिफेंस पार्टनरशिप फ्रेमवर्क’ पर हस्ताक्षर किए हैं. यह हमारे पहले से मजबूत रक्षा सहयोग में एक नए युग की शुरुआत करेगा. यह समझौता भारत-अमेरिका रक्षा संबंधों में नीति दिशा प्रदान करेगा.

यह हमारे बढ़ते रणनीतिक सामंजस्य का संकेत : राजनाथ

राजनाथ ने आगे कहा-‘यह हमारे बढ़ते रणनीतिक सामंजस्य का संकेत है और यह साझेदारी के एक नए दशक की शुरुआत करेगा. रक्षा क्षेत्र हमारे द्विपक्षीय संबंधों का एक प्रमुख स्तंभ बना रहेगा. हमारी साझेदारी मुक्त, खुला और नियम-आधारित हिंद-प्रशांत क्षेत्र सुनिश्चित करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.’

समझौता हमारी रक्षा साझेदारी को और आगे बढ़ाता है: हेगसेथ

अमेरिकी रक्षा मंत्री पीटर हेगसेथ ने कहा कि ‘यह समझौता हमारी रक्षा साझेदारी को और आगे बढ़ाता है, जो क्षेत्रीय स्थिरता और प्रतिरोध क्षमता का एक आधारस्तंभ है. उन्होंने कहा, हम समन्वय, सूचना साझेदारी और तकनीकी सहयोग को मजबूत कर रहे हैं. हमारे रक्षा संबंध पहले से कहीं अधिक मजबूत हैं.’

बता दें कि हेगसेथ और राजनाथ सिंह कुआलालंपुर में उन देशों के एक समूह की बैठक में शामिल होने पहुंचे हैं, जिसमें आसियान सदस्य देश और उनके कुछ संवाद साझेदार शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Telangana Mohammad Azharuddin: पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ली मंत्री पद की शपथ, रेवंत रेड्डी कैबिनेट में हुए शामिल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular