Wednesday, September 24, 2025
HomePush NotificationTrump Tariffs: 'अमेरिका का करीबी साझेदार है भारत', रुबियो ने बताया इसके...

Trump Tariffs: ‘अमेरिका का करीबी साझेदार है भारत’, रुबियो ने बताया इसके बावजूद ट्रंप ने क्यों लगाया टैरिफ ?

Marco Rubio On Trump Tariffs: अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि भारत अमेरिका का बेहद करीबी साझेदार है, लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से तेल खरीद को लेकर भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कदम पुतिन के खिलाफ लिए गए उपायों का हिस्सा है।

Marco Rubio On Trump Tariffs: अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि भारत, अमेरिका का बहुत करीबी साझेदार है और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध के लिए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ उठाए गए कदमों के तहत रूसी तेल की खरीद को लेकर नई दिल्ली पर अतिरिक्त शुल्क (टैरिफ) लगाए हैं.

अमेरिका करीबी साझेदार है भारत : रुबियो

रूबियो ने यह टिप्पणी ‘गुड मॉर्निंग अमेरिका’ को दिए एक इंटरव्यू में की. उनसे पूछा गया था कि ट्रंप ने बार-बार पुतिन के खिलाफ कार्रवाई की धमकी दी है लेकिन उन धमकियों से पीछे हट गए हैं, तो यूक्रेन पर हमले तेज करने वाले रूसी नेता को ट्रंप और कितना समय देने वाले हैं. इस पर रुबियो ने कहा, ‘मुझे लगता है कि उन्होंने कार्रवाई की है. उदाहरण के लिए हमने भारत पर अतिरिक्त शुल्क लगाए हैं जबकि वे हमारे बहुत करीबी साझेदार हैं और कल ही उनसे फिर बैठक हुई. यह सब उनके रूसी तेल की खरीद से जुड़ा है.’

‘यूरोप के कई देश अब भी रूस से बड़ी मात्रा में प्राकृतिक गैस-तेल खरीद रहे’

जब यह पूछा गया कि ट्रंप ने रूस पर सीधे कोई कार्रवाई नहीं की है, तो रुबियो ने अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम के विधेयक का जिक्र किया, जो रूस से तेल और गैस खरीदने पर भारत और चीन पर शुल्क लगाने से संबंधित था. अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, मेरा मानना है कि राष्ट्रपति ने यूरोप से भी आगे आने का आह्वान किया है. यूरोप के कई देश अब भी रूस से बड़ी मात्रा में प्राकृतिक गैस और तेल खरीद रहे हैं, जो सीधे तौर पर युद्ध को ईंधन दे रहा है. राष्ट्रपति ने हमें सुरक्षा गारंटी पर काम करने का भी निर्देश दिया है और हमने इस पर काफी प्रगति की है. ट्रंप और पुतिन के बीच अलास्का शिखर सम्मेलन के तुरंत बाद यूरोपीय नेता वॉशिंगटन आए थे.’

रुबियो ने जयशंकर से की थी मुलाकात

रुबियो ने कहा, ‘हम इस बात पर सहमत हुए कि संघर्ष खत्म होने के बाद यूक्रेन के भविष्य के लिए सुरक्षा गारंटी पर काम करेंगे. हमने उसके लिए रूपरेखा तैयार करने में उल्लेखनीय प्रगति की है. बता दें कि रुबियो ने सोमवार सुबह यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा के उच्च स्तरीय 80वें सत्र के इतर विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की थी.

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: सुपर-4 चरण के दूसरे मैच में आज बांग्लादेश और भारत के बीच टक्कर, स्पिनरों पर रहेंगी निगाहें, जानें आंकड़ों के लिहाज से कौन किस पर भारी ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular