Tuesday, January 21, 2025
Homeखेल-हेल्थIndia T20 World Cup Squad : टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम...

India T20 World Cup Squad : टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का आज होगा ऐलान, BCCI की मीटिंग जारी,इन खिलाड़ियों को मिल सकता मौका

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज हो सकता है.टी-20 वर्ल्ड कप 2024 सलेक्शन के लिए BCCI सेक्रेटरी जय शाह और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर अहमदाबाद पहुंच चुके हैं.सिलेक्शन के लिए मीटिंग शुरू हो चुकी है.इस मीटिंग के बाद ही BCCI की ओर से भारतीय टीम का ऐलान किया जाएगा. टी20 विश्व कप 2024 का शुरुआत 1 जून से हो रही है.जो 29 जून तक खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सभी 20 देशों को 1 मई तक अपनी टीम घोषित कर लेनी है.

टी20 वर्ल्ड कप में सभी टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है

टी20 वर्ल्ड कप में सभी टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है.टीम इंडिया को ग्रुप ए में रखा गया है.टीम इंडिया के साथ इस ग्रुप में पाकिस्तान आयरलैंड, कनाडा और यूएसए की टीम है. इसके अलावा ग्रुप बी में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान शामिल हैं. ग्रुप सी में न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी को जगह मिली है.जबकि ग्रुप डी में साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स और नेपाल शामिल हैं.

5 जून को भारत का पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क में खेला जाएगा.जबकि 9 जून को रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होगा. 12 जून को भारत का मुकाबला मेजबान अमेरिका से होगा. 15 जून को भारत और कनाडा के खिलाड़ी फ्लोरिडा में मैदान पर भिड़ेंगे.

टी20 के लिए भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज/आवेश खान टीम में हो सकते हैं. इसके अलावा केएल राहुल, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, संदीप शर्मा भी दावेदारों में शामिल हैं.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments