Thursday, October 16, 2025
HomePush NotificationIndia On Trump Claim: 'अब रूस के तेल नहीं खरीदेगा भारत', अमेरिकी...

India On Trump Claim: ‘अब रूस के तेल नहीं खरीदेगा भारत’, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों पर भारत का आया जवाब, जानें क्या कहा ?

India On Trump Claim: डोनाल्ड ट्रंप के भारत के रूस से तेल खरीद बंद करने के दावों पर विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत जल्द ही रूस से तेल खरीद रोक सकता है. इतना ही नहीं यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें इसका भरोसा दिलाया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल इस पर कहा है कि ‘भारत तेल और गैस का एक महत्वपूर्ण आयातक है. अस्थिर ऊर्जा परिदृश्य में भारतीय उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करना हमारी निरंतर प्राथमिकता रही है. हमारी आयात नीतियां पूरी तरह इसी उद्देश्य से निर्देशित होती हैं. स्थिर ऊर्जा मूल्य और सुरक्षित आपूर्ति सुनिश्चित करना हमारी ऊर्जा नीति के दोहरे लक्ष्य रहे हैं. इसमें हमारी ऊर्जा आपूर्ति का आधार व्यापक बनाना और बाज़ार की स्थितियों के अनुरूप विविधता लाना शामिल है.

विदेश मंत्रालय ने अमेरिका को लेकर कही ये बात

विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि जहां तक अमेरिका का सवाल है, हम कई वर्षों से अपनी ऊर्जा खरीद का विस्तार करने का प्रयास कर रहे हैं. पिछले दशक में इसमें लगातार प्रगति हुई है. वर्तमान प्रशासन ने भारत के साथ ऊर्जा सहयोग को गहरा करने में रुचि दिखाई है. इस पर चर्चाएं जारी हैं.’

ट्रंप ने भारत की रूस से तेल खरीद पर किया था ये दावा

डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के बाद कहा कि हम बड़े अच्छे दोस्त हैं. हमारे संबंध बहुत मज़बूत हैं. हम उनसे नाराज़ क्योंकि भारत रूस से तेल ख़रीद रहा है जिससे रूस जंग जारी रखे हुए है. मैं चाहता हूं कि ये रूक जाए. इसलिए मैं नाराज़ हूं कि भारत रूसी तेल ख़रीद रहा है. आज प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे भरोसा दिया है कि भारत रूस से तेल नहीं ख़रीदेगा.’

ये भी पढ़ें: Amit Shah Bihar Visit: आज 3 दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचेंगे अमित शाह, संगठनात्मक बैठकों में होंगे शामिल, सभाओं को संबोधित करने का भी कार्यक्रम

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular