जॉर्जटाउन (गयाना),टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रन से हरा दिया.उसने इसी के साथ ही फाइनल में जगह बना ली. जिसमें उसका सामना शनिवार को दक्षिण अफ्रीका से होगा अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचकर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा ICC फाइनल में पहुंचने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है.भारतीय टीम करीब 10 साल बाद अंतरराष्ट्रीय टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई है.
इंग्लैंड से 2022 का हिसाब चुकता किया
टूर्नामेंट के 2007 के शुरूआती चरण की चैम्पियन भारतीय टीम इस तरह तीसरे टी20 विश्व कप फाइनल में पहुंची.भारत ने इस जीत से 2022 में इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड से सेमीफाइनल में मिली 10 विकेट की हार का बदला भी चुकता किया.
भारत ने बनाए थे 171 रन
भारतीय टीम ने रोहित (39 गेंद, छह चौके, दो छक्के) के अर्धशतक और सूर्यकुमार यादव (47 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए उनकी 73 रन की साझेदारी की बदौलत मुश्किल पिच पर 7 विकेट पर 171 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया.
अक्षर और कुलदीप यादव की फिरकी का चला जादू
फिर भारत ने अपने स्पिनर अक्षर (23 रन देकर 3 विकेट) और कुलदीप (19 रन देकर 3 विकेट) के शानदार प्रदर्शन से इंग्लैंड को महज 16.4 ओवर में 103 रन पर समेट दिया.जसप्रीत बुमराह ने 2.4 ओवर में 12 रन देकर दो विकेट झटके.इंग्लैंड के लिए कप्तान जोस बटलर (23), हैरी ब्रूक (25), जोफ्रा आर्चर (21) और लियाम लिविंगस्टोन (11) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके.