Friday, December 19, 2025
HomeUser Interest CategoryIPL-CricketT20 World Cup 2026: क्या T20 विश्वकप में यशस्वी को मिलेगा मौका...

T20 World Cup 2026: क्या T20 विश्वकप में यशस्वी को मिलेगा मौका ? 15 सदस्यीय स्क्वाड में ये खिलाड़ी हो सकते शामिल, देखें संभावित टीम

India T20 World Cup Probable Squad: टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम का आधिकारिक ऐलान शनिवार को होगा. हालांकि बड़े बदलाव की संभावना कम है, आइए आपको बताते हैं कि 15 सदस्यी टीम में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.

India T20 World Cup Probable Squad: कप्तान सूर्यकुमार यादव और उनके उप-कप्तान शुभमन गिल का खराब फॉर्म चिंता का विषय है लेकिन राष्ट्रीय चयन समिति द्वारा अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए शनिवार को 15 सदस्यीय टीम का चयन करते समय कोई चौंकाने वाला बदलाव किए जाने की संभावना लगभग नहीं है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को 7 फरवरी को टी20 विश्व कप शुरू होने तक चुने हुए 15 खिलाड़ियों में से किसी को भी बदलने की छूट होगी. गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान दुबई की धीमी पिचों को ध्यान में रखते हुए वरुण चक्रवर्ती को यशस्वी जायसवाल की जगह टीम में शामिल किया गया था.

सूर्यकुमार के लिए कप्तान के तौर पर आखिरी टी20 विश्वकप

BCCI में हालांकि कोई भी इस बात को स्पष्ट रूप से नहीं कह रहा है, लेकिन भारत में होने वाला यह वैश्विक टूर्नामेंट सूर्यकुमार के लिए राष्ट्रीय टी20 कप्तान के रूप में आखिरी हो सकता है. वह 35 वर्ष के हो चुके हैं और पिछले 1 साल से खराब लय में हैं. सूर्यकुमार कप्तान होने के कारण ही लगभग 14 महीनों और 24 मैचों में खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम में बने हुए हैं.

खराब फॉर्म के बावजूद गिल की मौजूदगी पर भी सवाल

चयन समिति न्यूजीलैंड के लिए टी20 टीम का भी ऐलान करेगी और यह टीम विश्व कप के लिए चुनी जाने वाली टीम के समान ही होगी. मौजूदा भारतीय टी20 टीम में किसी भी स्थान के लिए कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है लेकिन जायसवाल जैसा शानदार विकल्प होने के बावजूद टीम में गिल की मौजूदगी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं.

रिजर्व सलामी बल्लेबाज के तौर पर फिलहाल संजू सैमसन

यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या चयनकर्ता जायसवाल को न्यूजीलैंड श्रृंखला के लिए अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में शामिल करते हैं, ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनका मूल्यांकन किया जा सके. टीम में रिजर्व सलामी बल्लेबाज के तौर पर फिलहाल संजू सैमसन है. सैमसन को शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम प्रबंधन ने गिल की वापसी के बाद उन्हें इस भूमिका से हटा दिया.

टी20 टीम का कप्तान बदलने की कोई गुंजाइश नहीं

टी20 विश्व कप अगर 6 महीने दूर होता तो चयन समिति के पास कप्तानी के लिए वैकल्पिक नामों पर विचार करने की गुंजाइश होती. लेकिन 7 फरवरी को मुंबई में अमेरिका के खिलाफ होने वाले विश्व कप के शुरुआती मुकाबले से पहले केवल 5 मैच बचे हैं, ऐसे में कोई भी चयन समिति इस निरंतरता को तोड़ना नहीं चाहेगी.

मौजूदा टीम में बदलाव की संभावना कम

इस बात की काफी संभावना है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम न्यूजीलैंड और उसके बाद टी20 विश्व कप में भी खेलेगी, लेकिन जायसवाल का नाम लगभग निश्चित रूप से सामने आएगा क्योंकि उन्होंने गिल और सैमसन दोनों की तुलना में खुद को एक बहुमुखी टी20 खिलाड़ी साबित किया है.

सैमसन के लिए विकेटकीपिंग में भी अब दूसरे विकल्प (जितेश शर्मा पहले पसंद के विकेटकीपर और फिनिशर हैं) होने और गिल को उप-कप्तान बनाए जाने के कारण जायसवाल के लिए 15 सदस्यीय टीम में जगह बनाना मुश्किल है. जायसवाल किसी अन्य विशिष्ट भूमिका में फिट नहीं बैठते.

वॉशिंगटन सुंदर का प्रदर्शन चिंता का विषय

कागजों पर इस 15 सदस्यीय टीम में एकमात्र कमजोर कड़ी वॉशिंगटन सुंदर दिख रहे हैं, जिन्होंने 57 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अभी तक कोई शानदार प्रदर्शन नहीं किया है. वह हालांकि इस प्रारूप में मुख्य रूप से गेंदबाजी ऑलराउंडर की तरह हैं.

टी20 विश्व कप के लिए भारत की संभावित टीम:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर

संभावित स्टैंड बाई : यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, शाहबाज अहमद/नीतीश कुमार रेड्डी, प्रसिद्ध कृष्णा।

ये भी पढ़ें: AQI and Lung Disease: ‘AQI और फेफड़ों की बीमारी के बीच कोई सीधा कनेक्शन नहीं’, राज्यसभा में बोले पर्यावरण मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular